मिर्जापुर: नदी में छात्र का शव मिलने से मचा हड़कंप… एमबीबीएस का छात्र था मृतक

June 14, 2020 | samvaad365

मिर्जापुर: मिर्जापुर स्थित गंगा नदी में एमबीबीएस छात्र का शव मिलने से हड़कंप मच गया। छात्र का शव चील्ह थाना क्षेत्र के पास छात्र की तलाश के दौरान मिला। पुलिस के अनुसार मृतक छात्र नवनीत पराशर वाराणसी के बीएचयू से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने के बाद  इंटर्नशिप कर रहा था। उसकी आध्यात्म व दर्शन में बहुत रुचि थी। मृतक पिछले तीन महीने से मानसिक रूप से बेहद परेशान था। बहरहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। वाराणसी से बुलेट मोटरसाइकिल से वह 9 जून को विंध्याचल पहुंचा। वाराणसी से गायब होने के बाद लंका थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट साथियों द्वारा दर्ज कराई गई। इस बीच पुलिस नवनीत की तलाश में जुट गई। विंध्याचल में नवनीत की लावारिस बुलेट बीआर 28 आर 0350 मोटरसाइकिल मिली। जिस पर पुलिस ने जब मंदिर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो नवनीत दो बार भीगे कपड़ो में मंदिर की तरफ जाता दिखाई दिया। काफी देर तक बुलेट की चाभियों को मंदिर की सीढ़ियों पर रखकर नवनीत ने दर्शन किए। इस दौरान नवनीत ने एक पण्डा से बात भी की। इसके बाद से ही वह लापता हो गया। पुलिस की माने नवनीत कुछ दिनों पहले आद्यात्म से लगाव हो गया था। साथ ही वह मानसिक रूप से परेशान भी था। नवनीत की तलाश में पुलिस गंगा के किनारे गोताखोरों की मदद से तलाश कर रही थी कि नवनीत का शव गंगा में तैरता दिखाई दिया।

यह खबर भी पढ़ें-COVID-19: प्रदेश में नहीं पहना मास्क और किया सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन… तो देना होगा 5000 रुपये तक का जुर्माना

संवाद365

50799

You may also like