लॉकडॉउन में ऑनलाइन हुआ मिस डांसिंग दीवा2020 का आयोजन, लखनऊ की सोनाली पटेल ने जीता खिताब

May 2, 2020 | samvaad365

लॉकडॉउन की वजह से लोग घरों में कैद हैं जिसकी वजह से आम जनजीवन में होने तमाम कामों पर असर पड़ रहा है. लॉकडॉउन के बावजूद कई लोग घरों में ऑनलाइन काम करते भी नजर आ रहे हैं. यही देखने को मिला विश्व नृत्य दिवस के मौके पर जब विपिन प्रियंका प्रोडक्शन और अमित पांडेय फिल्म ने ऑनलाइन नृत्य प्रतियोगिता “मिस डांसिंग दीवा 2020” का आयोजन किया. जिसमे पूरे देश से लगभग 250 से भी अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इस डांस प्रतियोगिता मे पहला स्थान लखनऊ की सोनाली पटेल, दूसरा स्थान पुणे की महिमा नागमूटी और तीसरा स्थान फरीदाबाद की मुस्कान चौहान ने प्राप्त किया.

https://www.youtube.com/watch?v=1KdiFSmeckA

इस मौके पर विपिन प्रियंका प्रोडक्शन के मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन अग्निहोत्री ने कहा कि डांस एक कला है और इस तरह का आयोजन वो आगे भी करते रहेंगे. इसके साथ ही अमित पांडेय फिल्म के चेयरमैन अमित पांडेय को उम्मीद है कि इस तरह की प्रतियोगिताओ से प्रतिभागियों के अंदर छुपी हुई कला बाहर आएगी और उन्हें और अच्छा करने को प्रेरित करेगी. विजेता प्रतिभागियों को लॉकडाउन के बाद न केवल सम्मानित करेगा, साथ ही साथ म्यूजिक एलबम्स व वेब सीरीज मे काम करने का मौका भी दिया जायेगा. प्रतियोगिता की विजेता सोनाली ने जीत का पूरा श्रेय अपनी माता पिता को दिया। वही महिमा को पूरी उम्मीद है की इस प्रतियोगिता के बाद उन्हें और अच्छा करने की प्रेरणा मिलेगा वही मुस्कान इतने बड़े प्लेटफार्म मे परफॉर्म कर अपने आप को गौरान्वित महसूस कर रही.लॉकडॉउन के बावजूद विपिन प्रियंका प्रोडक्शन और अमित पांडेय फिल्म की यह प्रतियोगिता अपने आप में सराहनीय है. लॉकडॉउऩ के बावजूद युवाओं को इस मंच से अपने हुनर को तरासने का मौका मिल रहा है.

49204

You may also like