मुंबई: रेडियो लिस्नर्स को तोहफा… अब ‘रेडियो अड्डा’ पर सुनाई देंगे ‘रिकॉर्ड लेबल फ़ंकार म्यूज़िक इंडिया लिमिटेड’ के गाने

May 25, 2019 | samvaad365

मुंबई: आजकल की डिजिटल दुनिया में हर कोई इतना व्यस्त है कि किसी को एक पल की भी फूर्सत नहीं है कि वो देश दुनिया या मनोरंजन जगत का हाल जान सकें। ऐसे में सबसे सस्ता और सटीक माध्यम है रेडियो। जी हां रेडियो ही एक ऐसा माध्यम है जो आपके मोबाईल फोन के जरिए हमेशा आपके पॉकेट में रहता है। और इसके जरिए आप दुनिया भर की जानकारी भी जुटा सकते हैं।

इसी सिलसिले में अगर बात मनोरंजन की की जाए तो रेडियो सबसे अच्छा माध्यम है बोरियत को दूर करने के लिए। दरअसल मुंबई स्थित डिजिटल रेडियो चैनल पर रिकॉर्ड लेबल कंपनी फ़नकार म्यूज़िक इंडिया लिमिटेड से रिलीज़ किए गए गाने अब आप ‘रेडियो Adda’ पर सुन सकते हैं। Fankaar म्यूजिक India के निदेशक सोना उनियाल, दिवेश कुमार, अंशुल सोनी और अंबरीश आनंद ने बताया है कि रेडियो Adda उनका आधिकारिक रेडियो पार्टनर है और कंपनी से जारी गाने यहां लगातार सुने जा सकते हैं।

रेडियो Adda और Prasar Creations का स्वामित्व आरजे दिलीप द्वारा किया जा रहा है। वह एक कुशल रेडियो जॉकी हैं, जो ऑडियो रेडियो सेवाओं को प्रसारित और डिजिटल प्रसारित करेंगे। उन्होंने पुष्टि की है कि रेडियो Adda, Fankaar म्यूजिक के लिए अभिनेताओं और गायकों के साथ प्रचारक साक्षात्कार आयोजित करेगा। गौरतलब है कि मुंबई स्थित सोना उनियाल उत्तराखंड देहरादून से ताल्लुक रखती हैं और उत्तराखंड फिल्म, टीवी और रेडियो उद्योग में कई वर्षों से सेवा दे रही हैं।

यह खबर भी पढ़ें-बद्रीनाथ धाम पहुंचे देश के सबसे बड़े धनकुबेर मुकेश अंबानी, इसलिए किए 2 करोड़ रुपए दान…

यह खबर भी पढ़ें-आपको भी है सेल्फी लेने का शौक… तो हो जाएं सावधान, पढ़ें ये खबर…

संवाद365/काजल

37841

You may also like