मसूरी: हिमपात के बाद बढ़ी ठंड… भारी संख्या में पर्यटक पहुंचे मसूरी

January 11, 2020 | samvaad365

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में हिमपात के बाद लगातार गिरता पाला लोगों के लिए मुसीबत बन गया है मौसम साफ होने के कारण बड़ी तादाद में पर्यटक मसूरी पहुंच रहे हैं लेकिन बर्फ पर जमें पाले  से फिसलन बढ़ गई है जिस कारण वाहनों का चलना मुश्किल भरा हो गया है नगर पालिका परिषद की ओर से सड़क पर जमी बर्फ को हटाने का काम लगातार जारी है इसके बावजूद भी पैदल राहगीरों और दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए सड़क पर चलना दुश्वारियां भरा हो गया है हालांकि सैलानी हिमपात का भरपूर आनन्द ले रहे है लेकिन सड़को पर बढ़ती फिसलन से खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

आप को बता दें कि मसूरी व धनोल्टी  का हर क्षेत्र अभी तक बर्फ से लबालब है जिस कारण धनोल्टी मोटर मार्ग  अभी तक बंद है और पर्यटकों को धनोल्टी जाने के लिए रोका जा रहा है जिससे मसूरी में सैलानियों की जमकर भीड़ है।

यह खबर भी पढ़ें-देहरादून: बर्फबारी बनी आफत… रास्ते हुए बंद… थमी ट्रैफिक की रफ्तार

यह खबर भी पढ़ें-कलानिधि नैथानी गाजियाबाद के नए SSP… उत्तराखंड के पौड़ी से हैं… जानिए और भी

संवाद365/राजवीर रौंछेला

45390

You may also like