दोपहर के बाद महराष्ट्र तक पहुंच सकता है निसर्ग तूफान… एनडीआरएफ की टीमें तैनात

June 3, 2020 | samvaad365

महाराष्ट्र और गुजरात पर चक्रवाती तूफान निसर्ग का खतरा मंडरा रहा है। निसर्ग तूफान दोपहर बाद महाराष्ट्र के पालघर और मुंबई के तट से टकरा सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक हवा की रफ्तार करीब 100 किलोमीटर प्रतिघंटा है। साथ ही यह भी कहा गया है कि समुद्र तट तक आते आते इसकी रफ्तार 120 किलोमीटर प्रतिघंटा तक पहुंच सकती है। इसके साथ ही  मौसम विभाग ने मुंबई में हाई टाइड के आने की संभावना जताई है.

https://twitter.com/ANI/status/1268073218658586624?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1268073218658586624&ref_url=https%3A%2F%2Faajtak.intoday.in%2Fstory%2Fweather-forecast-today-cyclone-nisarga-live-updates-landfall-in-maharashtra-gujarat-heavy-rain-alert-cyclonic-storm-lbs-1-1197010.html

इस चक्रवातीय तूफान से निपटने के लिए एनडीआरएफ की 20 टीमें तैनात की गई हैं। इसमें मुंबई में 8 टीमें, रायगढ़ में 5 टीमें, पालघर में 2 टीमें तैनात की गई हैं।

(संवाद 365/डेस्क)

यह भी पढ़ें-हरदोई में कोरोना के 16 नए मामले, जिले में कुल 79 हुई कोरोना मरीजों की संख्या

50472

You may also like