रूद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में नए SP’s ने संभाला कार्यभार

December 31, 2019 | samvaad365

रूद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के तबादले के बाद नये कप्तान नवनीत सिंह भुल्लर ने कार्यग्रहण कर लिया है. पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि रूद्रप्रयाग जिले के लिए हर वर्ष सबसे बड़ी चुनौति केदारनाथ यात्रा रहती है. केदारनाथ में भारी संख्या में तीर्थयात्रियों का आना और उनके प्रबन्धन में पुलिस की भी अहम भूमिका होती है. ऐसे में यात्रा पर विशेष फोकस रखा जायेगा. साथ ही जनपद की ट्रैफिक व्यवस्था व अन्य घटनाकक्रम के लिए पुलिस की तत्परता को लेकर भी गम्भीरता से कार्य किया जायेगा. साइबर काइम को लेकर जनता के बीच विशेष जन जागरूकता अभियान भी चलाये जायेंगे.

प्रीति प्रियदर्शनी ने गिनाई प्राथमिकताएं

पिथौरागढ़ की नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है. इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए अपनी प्राथमिकताएं गिनाई.  प्रीति प्रियदर्शनी का कहना है कि पिथौरागढ़ में नशे के विरुद्ध कार्यवाही, ट्रैफिक व्यवस्था और महिलाओं की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि थर्टी फर्स्ट मनाने के दौरान हुड़दंगियों से निपटने के लिए भी पुलिस पूरी तत्परता के साथ काम करेगी.  जिसके लिए सभी पुलिस थाना प्रभारियों को निर्देश दे दिए गए है.

(रूद्रप्रयाग/ कुलदीप राणा )
(पिथौरागढ़/ नीरज कुमार)

यह खबर भी पढ़ें-बागेश्वर:  जोरो से चल रही है उत्तरायणी मेले की तैयारी

45044

You may also like