अब कान्हा की नगरी में हो सकेंगे महादेव धाम, राधा कृष्ण धाम, और शनिदेव धाम के दर्शन, चारों धाम के डिजाइन का हुआ अनावरण

September 10, 2021 | samvaad365

कृष्ण की नगरी वृंदावन में अब आपको  बांके बिहारी के साथ साथ चार धाम के दर्शन होने वाले हैं जिसमें भक्त भगवान महादेव धाम, राधा कृष्ण धाम, और शनिदेव धाम के दर्शन कर पाएंगे जिसके लिए जेके ट्रस्ट ने अपने मैनेजिंग ट्रस्टी जेसी चौधरी की अध्यक्षता में आज वृंदावन में 7 ,5 एकड़ भूमि पर बनने वाले मंदिर चार धाम के डिजाइन का अनावरण किया।  यह सभी मंदिर अगले 2 से ढाई साल में बनकर तैयार हो जाएंगे और जहां मां वैष्णो की मूर्ति विशाल 141 फीट की है जोकि 2013 में लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज की गई है जैसे भारत की सबसे ऊंची प्रतिमा के रूप में मान्यता दी गई थी वही अब भगवान महादेव की मूर्ति 165 फीट की ऊंची होगी इसके साथ ही यहां पर विशाल शनि देव मंदिर भी बनाया जाएगा और जहां पर कल्पवृक्ष की मूर्तियों के साथ-साथ साथ मंदिर परिसर में एक विशाल भगवान सूर्य का सूर्य रथ भी बनाया जाएगा,इसी के साथ इन मंदिरों को लगभग 90 से सौ करोड़ की लागत से बनाया जाएगा जिससे यहाँ आने बाले भक्त कान्हा की नगरी में ही चारो धाम के दर्शन कर पाएंगे ।

संवाद365,अमित शर्मा 

यह भी पढ़ें-प्रदेश के मुखिया रहेंगे कल टिहरी दौरे पर, जिले में तैयारियां जोरों पर

66056

You may also like