अब हिमेश की फिल्म में गाना गाएंगी रानू, फेमस होने से पहले ऐसी थी रानू की जिंदगी…

August 23, 2019 | samvaad365

नई दिल्ली: कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा था, इस वीडियो में एक महिला रेलवे स्टेशन पर बैठकर मशहूर दिग्गज सिंगर लता मंगेशकर का गाना ‘एक प्यार का नगमा है’ गा रही थी। देखते ही देखते ये महिला सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी हर किसी को उनकी आवाज में वहीं दर्द और सुकुन महसूस हो रहा था जो लता जी की आवाज में हैं। लता जी के गाने को गाकर ये महिला रातोंरात स्टार बन गई। इस महिला का नाम रानू मंडल है।

जिन्हें अब बॉलीवुड के मशहूर सिंगर हिमेश रेशमिया ने अपनी नई फिल्म में गाना ऑफर किया है। हिमेश की आने वाली फिल्म का नाम हैप्पी हार्डी एंड हीर है। रानू इस फिल्म में ‘तेरी मेरी कहानी’ नाम का गाना गाने जा रही हैं। इतना ही नहीं रानू अब रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर नाम के शो में नजर आने वाली हैं। रानू हिमेश और जजेस के साथ शो में भाग ले रहे बच्चों से भी मुलाकात करेंगी। इससे पहले रानू के मेकओवर का वीडियो भी सामने आया था जिसमें वह एक नए अवतार में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

हिमेश के साथ रानू के नए गाने का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रानू के फेमस होने के बाद सबसे बड़ा गिफ्ट तब मिला जब अपनी बेटी से उनकी मुलाकात 10 साल बाद हुई। रानू मंडल और उनकी बेटी पिछले 10 सालों से संपर्क में नहीं थे, लेकिन रानू के इस वायरल वीडियो ने मां-बेटी को साथ ला दिया।

आखिर कौन है रानू

रानू की उम्र 50 साल है। रानू मोंडल का जन्म कृष्णानगर में हुआ था, लेकिन बचपन में अपनी माँ की मौत के बाद उन्होंने अपना अधिकांश बचपन रानाघाट में अपनी मौसी के यहाँ बिताया। 19 साल की उम्र में, रानू की शादी उसके पड़ोसी बबलू मंडल से हो गई थी और यह कपल रोजी रोटी की तलाश में मुंबई पहुंच गया।

Recorded the divine voice of Ranu Mondal for Happy Hardy And Heer.This song 'Teri Meri Kahani' is really close to my heart; and this thought is for all of us – Start where you are, use what you have, do what you can and i am sure your dreams will come true like hers.Thanks for all your love and support.

Posted by Himesh Reshammiya on Thursday, 22 August 2019

हालाँकि, वह डिप्रेशन के कारण लगभग एक दशक पहले राणाघाट लौट आई थी और तब से वह गरीबी में अकेली रह रही है, लेकिन फिर भी उन्होंने उम्मीद नही छोड़ी, शयद यही वजह है कि रानू आज इतने बड़े मुकाम को हासिल कर पाई हैं।

यह खबर भी पढ़ें-बड़ी खबरः रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण को सीने में दर्द की शिकायत… एम्स में भर्ती

यह खबर भी पढ़ें-उत्तरकाशी: पायलट की सूझबूझ से टल गया हादसा… हेलीकॉप्टर में सवार लोगों को आई हल्की चोटें

संवाद365/काजल

40626

You may also like