अब वैष्णो देवी की तर्ज पर सुधरेंगी केदारनाथ की व्यवस्थाएं… 8 सदस्यीय दल ने किया वैष्णों देवी का दौरा

November 16, 2019 | samvaad365

रुद्रप्रयाग: भले ही केदारनाथ के कपाट बंद हो गए हो लेकिन यात्रियों की संख्या को देखते हुए अगले साल के लिए तैयारियां अभी से शुरू हो गई है. अब वैष्णों देवी यात्रा की तर्ज पर केदारनाथ में सुविधाएं बढ़ाने जा रहा है. यात्रा से जुडे विभिन्न विभागों के 8 सदस्यीय दल ने वैष्णों देवी की यात्रा पर जाकर वहां की सुविधाओं का अध्ययन किया. और अपनी रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपी. केदारनाथ यात्रा की रीढ़ घोड़े-खच्चरों को माना जाता है. लेकिन दूसरी तरफ घोड़े खच्चरों के लिए सुविधाएं पर्याप्त न होना और उनकी मृत्यु दर में बढ़ोतरी भी चिंता का विषय बना हुआ है. जबकि वैष्णों देवी में यह सब व्यवस्थित है. इसी तरह स्वास्थ्य, सफाई सहित विद्युत और पानी के क्षेत्र में काफी हद तक वैष्णों देवी में सुधार है. जिसे अगले वर्ष केदारनाथ धाम में भी आरम्भ किया जायेगा.

यह खबर भी पढ़ें-पांच महीने की बच्ची की मौत पर विवाद… ग्रामीणों ने अस्पताल में किया विरोध प्रदर्शन

यह खबर भी पढ़ें-शिक्षकों के बिना हिंदाव के कॉलेज सूने, विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में 

संवाद365/रुद्रप्रयाग

43523

You may also like