अब दक्षिण भारत में लगेगा उत्तराखंडी मंडाण… आप भी हो जाइए तैयार

November 13, 2019 | samvaad365

उत्तराखंड की संस्कृति से जो लोग लगाव रखते हैं उनके लिए एक खुशखबरी है. खासतौर पर उन लोगों के लिए जो दक्षिण भारत में रहते हैं. उत्तराखंड महासंघ के द्वारा 17 नवंबर को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में पहली बार मंडाण लगने वाला है. जी हां यहां पर मंडाण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत बतौर मुख्य अतिथि और हंस फाउंडेशन के भोले जी महाराज माता मंगला विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे.

साथ ही बेंगलुरू में लगने वाले मंडाण में लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी, समाजसेवी संजय शर्मा दरमोडा सहित कई सम्मानित लोगों की मौजूदगी रहेगी. मंडाण कार्यक्रम में उत्तराखंड की संस्कृति, संगीत और साहित्य का छटा आपको देखने को मिलेगी. इस मंडाण में लोक गायिका हेमा नेगी करासी, पूनम सती, बीके सामंत, पांडवाज, पवन पहाड़ी, रूहान भारद्वाज करिश्मा अपनी शानदार प्रस्तुतियां देंगे. साथ ही यहां पर रेड एफएफ के आरजे काव्या भी मौजूद रहेंगे. तो आप भी अगर अपने पदेश से दूर हैं और दक्षिण भारत में रहते हैं तो ये मौका आपके लिए शानदार है जब आप अपनी देवभूमि से सीधे जुड़ पाएंगे.

(सवाद 365/काजल)

यह खबर भी पढ़ें-दून में नहीं थम रहे ठगी के मामले… दून पुलिस ने ठग को किया गिरफ्तार

 

43425

You may also like