बाल कलाकारों के लिए ‘सुपर डांसर व सिंगर’ प्रतियोगिता का आयोजन

July 29, 2019 | samvaad365

पौड़ी: उत्तराखंड राज्य में कला और प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, अगर समय रहते यहां के लोगों को सही मंच मिल जाए तो वह अपनी प्रतिभा का लोहा दुनियाभर में मनवाने का सामर्थ रखते हैं। इस दिशा में हुनरमंदों को मंच देने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। पौड़ी के डमरू हॉल में गूंज संस्था द्वारा आयोजित ‘सुपर डांसर व सिंगर’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का पहला दिन सिंगर्स के नाम रहा। इस कार्यक्रम में मुख्य निर्णायक की भूमिका में वरिष्ठ रंगकर्मी गौरी शंकर थपलियाल, मनोज रावत, शिक्षा रावत मौजूद रहे।

इस प्रतियोगिता में बाल कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक प्रशांत गगोड़िया रहे जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। बहरहाल इस तरह के कार्यक्रमों के चलते बच्चों को अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका मिलता है इसलिए समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम होते रहने चाहिए ताकि किसी भी बाल कलाकार का हुनर व्यर्थ न जाए।

यह खबर भी पढ़ें-उन्नाव रेप पीड़िता के सड़क हादसे पर उठने लगे हैं सवाल

यह खबर भी पढ़ें-दर्दनाक… कांवड़ियों से भरी गाड़ी पर गिरी चट्टान, चार की मौत

संवाद365/किशोर रावत

39806

You may also like