ब्रह्मकुमारी प्रेमलता की द्वितीय पुण्य तिथि पर कार्यक्रम का आयोजन

July 14, 2019 | samvaad365

देहरादून: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के मुख्य सेवा केन्द्र सुभाष नगर देहरादून में राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी प्रेमलता बहनजी की द्वितीय पुण्य स्मृति दिवस पर मुस्कान का मीलों लम्बा सफ़र कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में ब्रह्मकुमारी सेवा संस्थान के कई लोगों ने शिरकत की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रभु हरनाथ मंदिर हरिद्वार के परमाध्यक्ष स्वामी देवानंद सरस्वती और बेदांत साधना कुटीर ऋषिकेश के परमाध्यक्ष स्वामी स्वतंत्र मुनि पहुंचे. साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रह्मकुमारी की डायरेक्टर डॉ निर्मला ने की.  इस दौरान राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी डॉ निर्मला ने शुभकामनायें देते हुये कहा कि प्रेमलता बहनजी ने अपनी नम्रता और स्नेह भावना से संत महात्माओं की आध्यात्मिक सेवा की….  हमें उनके चेहरे की मुस्कान का वर्णन ही नहीं करना चाहिए… बल्कि उस मुस्कान का कारण जानकर उससे सीख भी लेनी चाहिए.

कार्यक्रम के दौरान सभी वक्ताओं ने ब्रह्मकुमारी प्रेमलता के जीवन से जुड़ी बातों पर प्रकाश डाला. साथ ही जीवन में खुशियों के महत्व पर भी चर्चा की.  स्वामी देवानंद सरस्वती ने कहा कि प्रेमलता बहन  विशाल पुण्यात्मा थीं जिनके सान्निध्य से शांति की अनुभूति होती थी… मानव को मानव बनाने में सेवारत थीं… जीवन में मुस्कान लाने के लिये उन्होंने बताया अपने विकारों को छोड़ने की ताकत पैदा करने से जीवन में निभर्यता आती है.

कार्यक्रम में पंजाब के जोनल हेड ब्रह्माकुमार अमीरचंद ने कहा कि प्रेम बहन को सदा निश्चिंत देखा…. उनके चेहरे की खुशी साधारण नहीं थी बल्कि ईश्वर से मिलने की थी. इस कार्यक्रम में साधना कुटीर के परामध्यक्ष स्वामी स्वतंत्र मुनि जी महाराज ने कहा कि मुस्कान मात्र होंठों की ही नहीं… मन की होती है. प्रेमलता बहन शक्ति स्वरूपा आध्यात्म की पथ प्रदर्शक थीं. उन्होंने स्वयं को तपस्या की अग्नि में जलाकर दूसरों की आध्यात्मिकता की क्षुधा शांत किया. कार्यक्र में पूर्व कैबिनेट मंत्री मातबर सिंह कंडारी भी पहुंचे. उन्होंने कहा कि प्रेमलता बहन सरलता-सफलता की मूरत थी. आशाओं और तृष्णाओं को त्याग करने से सच्ची खुशी प्राप्त की जा सकती है.

इस कार्यक्रम के दौरान सभी लोगों को राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास भी करवाया गया. ताकि वो जीवन में सुख शांति का अनुभव कर सकें. इस कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद सभी लोगों ने अपनी खुशी भी जाहिर की. कार्यक्रम का मंच संचालन ब्रह्मकुमार सुशील ने किया.

(संवाद 365/ किशोर रावत )

यह खबर भी पढ़ें-डोईवाला सीएम कार्यालय में होगा जन समस्याओं का निराकरण

 

39373

You may also like