दिल्ली में उत्तराखंड वूमन समिट एंड अवॉर्ड का आयोजन

July 15, 2019 | samvaad365

दिल्ली: दिल्ली में रविवार को चतुर्थ उत्तराखंड वूमन समिट एंड अवॉर्ड 2019 का आयोजन किया गया. ये आयोजन दिल्ली के कनाट प्लेस के एक होटल में आयोजित किया गया. कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली से प्रकाशित साप्ताहिक हिंदी समाचार पत्र शैल सवेरा के संपादक आरपी ध्यानी के द्वारा आयोजित किया गया. उत्तराखंड की पांच विभिन्न क्षेत्रों में कर्तव्यनिष्ठ एवम् समर्पित महिलाओं को ये सम्मान दिया गया.  ये पांच विभूतियां हैं . डाक्टर मीनाक्षी सुंदरियाल जेएनयू स्पेनिश भाषाविद्, डाक्टर अपर्णा नौटियाल, दिल्ली विश्वविद्यालय जैव विविधता विशेषज्ञ, डाक्टर नलिनी तोलिया, प्रसूती रोग विशेषज्ञ लेडी हार्डिंग अस्पताल दिल्ली, डाक्टर हेमा उनियाल, लेखिका केदारखंड, मानसखंड, जौनसार बावर, सुश्री सुनीता बेलवाल गढ़वाली की प्रसिद्ध लोकगायिका.

कार्यक्रम के दौरान सभागार में इन सभी को सम्मानित किया गया और इनके बारे में भी लोगों को जानकारियां दी गई. कार्यक्रम के दौरान कई लोग मौजूद रहे. साथ ही कार्यक्रम के बीच बीच में हिंदी, कुमाउनी और गढ़वाली में कई गायकों ने भी गीत गाए. इस कार्यक्रम में संयोगिता ध्यानी और कुछ पूर्व  अवॉर्ड प्राप्तकर्ताओं ने भी संबोधित किया.

(संवाद365/ पूरन चंद्र कांडपाल)

यह खबर भी पढ़ें-प्रधान जी बस्ता जमा ह्वैगी अब- अनिल नेगी की गढ़वाली कविता

39410

You may also like