पद्मश्री प्रीतम भरतवाण ने किया दुधभाषा गढ़वाली गीत का विमोचन

August 14, 2019 | samvaad365

देहरादून: उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून में दुधभाषा गढ़वाली गीत का विमोचन किया गया. गीत का विमोचन पद्म श्री प्रीतम भरतवाण संगीतकार संजय कुमोला, मीना राणा, के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. इस मौके पर लोगों ने ये भी संकल्प लिया की दुधभाषा गढ़वाली को वो रोजमर्रा की जिंदगी में भी इस्तेमाल करें. इस गीत में गढ़वाली बोली को देवबोली का रूप दिया गया है.

साथ ही ये भी बताया गया है कि कैसे गढ़वाली बोली से आह्वान करने पर देवता धरती पर अवतरित हो जाते हैं. गढ़वाली वो बोली है जिससे रचे मंत्रों के उच्चारण से कई रोग ठीक हो जाते है. गीत के माध्यम से ये भी बताया गया कि गढ़वाली टिहरी राज्य की राज्य भाषा थी. ये गीत पीबी फिल्म की ओर से यू ट्यूब पर रिलीज किया गया. इस मौके पर मौजूद लोगों ने इस गीत को लोकभाषा के संरक्षण में संजीवनी करार दिया.

आपको जानकारी दे दें कि ये गीत प्रदीप भंडारी के द्वारा लिखा गया है, और इस गीत को अपनी सुरमयी आवाज दी है पद्मश्री प्रीतम भरतवाण ने, साथ ही इसमें संगीत दिया है प्रसिद्ध संगीतकार संजय कुमोला ने इस कार्यक्रम का संचालन गंभीर सिंह जयाड़ा ने किया. कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने इस गीत की प्रशंसा भी की है. लोगों का कहना है कि इस गीत के माध्यम से लोगों का रूझान अपनी दुधबोली के प्रति निश्चित बढ़ेगा.

दुधभाषा गढ़वाली गीत के इस लोकापर्ण कार्यक्रम में उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की कई हस्तियां मौजूद रही. जिनमें अभिनेता निर्देशक कांता प्रसाद, उफतारा महासचिव अमरदेव गोदियाल, अभिनेता नागेंद्र प्रसाद, चंदर एम एस कैंतुरा, अरूण फरासी, बृजेश भट्ट, लोकगायक जितेंद्र पंवार, चंद्रवीर गायत्री, रसना भरतवाण, किशोर रावत, हरीश कुकरेजा, प्रेरणा भंडारी आदि लोग मौजूद रहे.

यह खबर भी पढ़ें-VIDEO: ये लीजिए आ गया प्रीतम भरतवाण का नयां गीत ..

यह खबर भी पढ़ें-आ गया…. सुर कोकिला मीना राणा का नया गाना ‘श्री बद्रीनारायण’…

संवाद365/किशोर रावत

40308

You may also like