पौड़ी: बर्ड वाचिंग प्रशिक्षण शुरू… पर्यटन, रोज़गार को मिलेगा बढ़ावा

January 17, 2020 | samvaad365

पौड़ी: पौड़ी जनपद के हिल स्टेशन खिर्सू से पर्यटन की सम्भावनाओं को तलाशते हुए जनपद पौड़ी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जनपद में पहली बार बर्ड वाचिंग प्रशिक्षण शुरू किया गया है बर्ड वाचिंग का ये प्रशिक्षण बर्ड वाचिंग के एक्सपर्ट्स द्वारा सरकारी स्कूल से चयनित 25 छात्र छात्राओं के एक दल को दिया जा रहा है जो भविष्य में पर्यटकों के गाइड बनकर पहाड़ी क्षेत्रों का रुख कर रहे परिंदो की सम्पूर्ण जानकारी खिर्सू और अन्य हिल स्टेशनों का रुख करने वाले पक्षी प्रेमी व पर्यटकों को आसानी से इस प्रशिक्षण को लेकर दे पाएंगे। साथ ही पर्यटकों का गाइड बनकर खुद के लिए एक अच्छी खासी इनकम को भी ये छात्र-छात्रायें आसानी से  जनरेट कर पाएंगे।

5 दिनों तक चलने वाले इस बर्ड वाचिंग प्रशिक्षण में बारीकी से पक्षियों का अध्ययन छात्र छात्रायें कर रहे हैं। वहीं 5 दिनों के लिए हिल स्टेशन पहुंचे बर्ड वाचिंग एक्सपर्ट्स की माने तो विश्व में लगभग 13000 प्रजाति के पक्षी पाए जाते हैं। जबकि भारत में 1300 और उत्तराखंड में करीब 700 प्रजाति के पक्षी मौजूद हैं। इनमें से 600 प्रजाति के पक्षी अकेले पौड़ी जनपद में ही पाए जाते हैं। वहीं कई परिंदे सीजन आने पर पहाड़ी क्षेत्रों का रुख करते हैं ऐसे में इनकी प्रजातियों के साथ ही सम्पूर्ण डाटा का संकलन तो किया जा ही रहा है, साथ ही इन पक्षियों के नाम के साथ ही इनकी चहलकदमी की पूरी जानकारी इन दिनों छात्र छात्राओं को दी जा रही है इस प्रशिक्षण को ले रहे छात्र छात्राये भी प्रशिक्षण लेकर खासे उत्साहित हैं। ऐसे में आने 600 प्रजाति के पक्षी पौड़ी में होने का फायदा अब पर्यटन को नई पहचान दिलाने के तौर पर लिया जाएगा जिससे आने वाले समय मे पर्यटन को बढ़ावा मिलते ही हिल स्टेशन पहुचने वाले पर्यटक या पंछी प्रेमी इन छात्र छात्राओं की गाइड के तौर पर सेवा लेकर स्वरोजगार को स्थापित करने में एक बड़ी भूमिका अदा करेंगे।

यह खबर भी पढ़ें-देहरादून: कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत बने प्रदेश भाजपा के नए अध्यक्ष… ऐसा है उनका राजनीतिक सफर

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

संवाद365/भगवान रावत

45662

You may also like