पौड़ी: बर्फबारी बनी मुसीबत… मुख्यालय से टूटा कई क्षेत्रों का संपर्क

January 9, 2020 | samvaad365

पौड़ी: पौड़ी में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश के बाद हुई बर्फबारी ने पौड़ी की रफ्तार को रोक दिया है। बुधवार देर शाम से हो रही बर्फबारी के चलते पौड़ी-कोटद्वार नेशनल हाईवे, पौड़ी-थलीसैंण,पौड़ी-श्रीनगर मुख्य मार्गों का संपर्क टूट गया है। इसके साथ ही जिला मुख्यालय का संपर्क छोटे-छोटे गाँव और ब्लॉकों से टूट गया है।  भारी बर्फबारी के कारण पौड़ी में बिजली, पानी की सप्लाई ठप हो चुकी है। वहीं  मुख्य मार्गों को खोले जाने के लिए लोक निर्माण विभाग काम कर रहा है, मगर भारी बर्फबारी के कारण जेसीबी को काम करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जहां एक और जिलाधिकारी ने बर्फबारी से पहले ही सभी विभागों को अलर्ट पर रखा था, मगर बर्फबारी के बाद विभागों की कार्यप्रणाली में सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। पौड़ी कोटद्वार नेशनल हाईवे में पिछली रात से फंसे ट्रक चालकों का कहना है कि कोई भी जेसीबी मशीन बर्फ को हटाने के लिए काम नहीं कर रही है, और न ही उनके पास खाने पीने के लिए कोई सुविधा है, इसके साथ ही यात्रियों को भी 5 से 6 किलोमीटर की पैदल दूरी तय करके मुख्यालय पहुंचना पड़ रहा है।

यह खबर भी पढ़ें-कौशांबी: सामने आई पुलिस की बर्बरता… पुलिस ने की किशोर की पिटाई

यह खबर भी पढ़ें-बाराबंकी: पुलिस ने नहीं की कार्रवाई तो गैंगरेप पीड़िता ने कर ली आत्महत्या

संवाद365/भगवान रावत

45329

You may also like