111 दिनों बाद खुला पावागढ़ मंदिर, बच्चों और बुजुर्गों की एंट्री बंद

July 8, 2020 | samvaad365

वडोदरा: कोरोना लॉकडाउन के चलते 111 दिनों से बंद मां कालिका का पावागढ़ मंदिर भक्तों के लिए मंगलवार से खोल दिया गया है। देश के 64 शक्तिपीठों में से एक पावागढ़ मंदिर वडोदरा के पास पावागढ़ पर्वत पर स्थित है। सरकारी गाइडलाइन को देखते हुए मंदिर को मंगलवार सुबह 6 बजे खोला गया, जो शाम के 7.30 पर बंद कर दिया जाएगा। हालांकि अब भी बच्चे जिनकी उम्र 10 साल से कम है और 65 साल से अधिक उम्र के लोगों का मंदिर में एंट्री बंद रहेगी।
भक्तों से नियमों का पालन करने की अपील की गई। मंदिर को खोलने की आदेश नियम और शर्तों के साथ ही दी गई है। इसमें सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का पालन अनिवार्य है। मंदिर ट्रस्ट ने भी भक्तों से नियमों का पालन करने की अपील की है। रोप-वे शुरू की भी तैयारी हो चुकी है। वहीं दूसरी तरफ ,भक्तों के लिए माताजी के दर्शन के लिए ऑनलाइन व्यवस्था भी की गई है। बारिश के चलते मौसम हुआ मस्त, गुजरात में इन दिनों बारिश का दौर जारी है। वडोदरा में भी पिछले दो दिनों से रुक-रुककर झमाझम बारिश हो रही है। इससे पूरे पावागढ़ पर्वत पर हरियाली छाई है। मां कालका के दर्शन के साथ भक्त पहाड़ी पर मौसम का आनंद भी ले रहे है।

यह भी पढ़े : पौड़ी: महंगाई को लेकर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन, सरकार की नीतियों के विरोध में एकजुट हुए प्रदर्शनकारी

संवाद365/कोमल राजपूत

51618

You may also like