एमपीजी कॉलेज के छात्रों का प्रदर्शन… पांचवें दिन भी जारी है प्रदर्शन

November 15, 2019 | samvaad365

मसूरी: गढ़वाल विश्व विद्यालय द्वारा परीक्षा फीस बढाये जाने के विरोध में मसूरी एमपीजी कॉलेज में छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन पांचवे दिन भी जारी है। छात्रों ने किंग्रेग में कुलपति एवं उच्च शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की, और कॉलेज के मुख्य गेट पर ताला बंदी कर दी है। छात्र संघ अध्यक्ष प्रिंस ने कहा कि परीक्षा फीस 750 से लेकर सीधे 2100 कर दी गई है जो गरीब छात्रों के साथ अन्याय है, और कोई भी छात्रों की सुध लेने को तैयार नही है.. छात्र संघ अध्यक्ष ने कहा कि अगर जल्द फीस वृद्धि को वापस नहीं लिया गया तो आने वाले दिनों में छात्र उग्र आदोंलन करेगें।

यह खबर भी पढ़ें-प्याज ने निकाले लोगों के आंसू… दून में 65 से 80 रुपए किलो हुआ प्याज… यहां मिलेगा सस्ता प्याज

यह खबर भी पढ़ें-69वें राजकीय आद्यौगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेले का शानदार आगाज़

संवाद365/राजवीर रौंछेला

43492

You may also like