Pithoragarh : मजदूरी करने आए मजदूरों को रोजी रोटी का हो रहा संकट

November 15, 2022 | samvaad365

पिथौरागढ़ जिले के केमू स्टेशन पर बैठे मजदूरों का कहना है कि रोजगार न मिलने से उनके लिए अब रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है . बाहरी क्षेत्रों से पिथौरागढ़ जनपद में रोजगार की तलाश में पहुंचे इन मजदूरों को रोजगार न मिलने से अब एक वक्त की रोटी के लिए मोहताज होना पड़ रहा है . वहीं मजदूर संघ के अध्यक्ष चंचल राम का कहना है, कि बाहरी क्षेत्रों से पिथौरागढ़ जनपद में रोजगार की तलाश में आये मजदूरों की परेशानी दिन प्रति दिन बढ़ती ही जा रही है, उनका कहना है कि मजदूरों को कहीं काम नही मिलने से उनको एक वक्त की रोटी तक ठीक से नशीब नही हो रही है . साथ ही श्रम विभाग से जो मद्दत मजदूरों को मिलती थी वह भी उनको नही मिल रहा है, साथ ही सस्ता गल्ला से राशन मिलना भी बन्द हो गया है जिससे अब मजदूरों की परेशानी बढ़ती ही जा रही है .

वही यूनियन के अध्यक्ष ने कहा श्रम विभाग से 2018 वालो को जो पेमेंट मिलता था वह भी अब बन्द हो गया हैं,जबकि श्रम विभाग कहता है कि 28हजार श्रमिकों के कार्ड बनाये गए है, पता करने पर श्रम विभाग में 15 श्रमिक ही है जिनमे 3हजार के के कार्ड ही बनाये गए हैं,आरोप हैं कि जिनके कार्ड बनाये जाने चाहिए उनके न बनाकर किसी और के बनाये जा रहे हैं . वही अब यूनियन के अध्यक्ष का कहना है कि जल्द ही श्रम विभाग के खिलाफ वह सबूतों के साथ धरने पर जाकर विभाग की पोल खोलने की बात की है .

संवाद 365, मनोज चंद

यह भी पढ़ें : बद्रीनाथ धाम के कपाट 19 नवंबर को होने जा रहे बंद, करीब 17 लाख से ज्यादा लोग धाम के कर चुके हैं दर्शन

 

 

83149

You may also like