सेवा सप्ताह के नाम पर मनाया गया पीएम मोदी का जन्मदिन सप्ताह… सिंगल यूज प्लास्टिक बहिष्कार की शपथ

September 20, 2019 | samvaad365

हरिद्वार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के सप्ताह को भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। इसी श्रृंखला में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने गुरुवार को हरिद्वार के भल्ला इंटर कॉलेज में पहुंचकर स्कूली बच्चों और अध्यापकों को सिंगल यूज प्लास्टिक बहिष्कार की शपथ दिलाई। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने बच्चों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक के बहिष्कार को लेकर जागरूक किया। साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले खतरों को भी बताया। इस मौके पर मदन कौशिक ने कहा कि भल्ला इंटर कॉलेज के  छात्रों और सेवासदन स्कूल के छात्रों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खतरों को बताते हुए उसका बहिष्कार करने को लेकर शपथ दिलाई गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आहवान पर पूरे देश में सिंगल यूज प्लास्टिक के बहिष्कार को लेकर जन जागरण चलाया जा रहा है। इसी क्रम में स्कूल के बच्चों को सिंगल यूज प्लास्टिक के बहिष्कार को लेकर शपथ दिलाई गई है।

यह खबर भी पढ़ें-पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं वर्तमान विधायक हरबंस कपूर ने अतिक्रमण की निशानदेही पर की चर्चा

यह खबर भी पढ़ें-सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत पहुंचे बद्रीनाथ धाम

संवाद365/नरेश तोमर 

41701

You may also like