पोल खोल खबरः नया शिक्षण सत्र शुरू… लेकिन गढ़वाल विवि के हॉस्टलों में नहीं है व्यवस्थाएं

August 24, 2019 | samvaad365

श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढवाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय का नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो गया है. सत्र शुरू होने के साथ ही छात्रावासों में प्रवेश की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. लेकिन अभी तक छात्रावासों की व्यवस्था पटरी पर नहीं उतर पाई है.

हास्टलों में फर्नीचर, बेड समेत लाइट पंखों की कमी है. गढवाल विवि के बिड़ला-चौरास परिसर में 7 पुरूष व 6 महिला छात्रावास हैं. जहां देशभर से गढवाल विवि में पढने वाले छात्र रहते हैं. लेकिन इन छात्रावासों में जहां कॉमन हॉल स्टोर रूम में तब्दील हो गये हैं.

वहीं कई छात्रावासों में छात्रों के समकक्ष बेड व फर्नीचर ही उपलब्ध नहीं है. छात्रों का कहना है कि छात्रावासों में न समय पर अखबार आ पाता है न ही पत्रिकायें वहीं विवि प्रशासन को कई बार लाइट व संसाधनों की कमी बता चुके है. लेकिन कुछ भी समाधान नहीं हो पाया.

वहीं छात्रावास अधीक्षक का भी मानना है कि विश्वविद्यालय पर्याप्त सुविधायें देने में असर्मथ है. लेकिन विवि छात्रावासों में सुविधायें उपलब्ध कराने के पूरे प्रयास कर रहा है.

(संवाद 365/ कमल किशोर पिमोली)

यह खबर भी पढ़ें- KBC: 1200 बच्चों की मां हैं सिंधुताई, कभी श्मशान घाट में गुजारी थी रातें

40639

You may also like