अयोध्या में पान मसाला व्यापारी के पुत्र के अपहरण और हत्या के मामले में पुलिस ने किया खुलासा

March 12, 2021 | samvaad365

अयोध्या में पान मसाला व्यापारी के पुत्र के अपहरण और हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. शुभम चौरसिया का शव बरामद होने के 24 घंटे के भीतर हत्या के षड्यंत्र में शामिल 6 अभियुक्त गिरफ्तार कर लिए गया है,

आपको बताते चलें कि दोस्त ने दोस्त की हत्या करने से पहले ही उसकी कब्र खोद दी थी। हत्या में शामिल अपने साथियो से कहा कि मैं अपनी दोस्त की हत्या कर रहा हूं कब्र खोदकर तैयार रखो। पत्नी से अवैध संबंधों के शक में एक दोस्त ने दोस्त की गला दबाकर हत्या कर दी।अयोध्या धाम से अपहृत पान मसाला व्यवसाई शुभम चौरसिया की कत्ल की वारदात में शामिल सभी 6 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

इस पूरी वारदात में बेहद हैरान करने वाली बात यह है कि हत्यारों ने कत्ल करने के पहले ही लाश को ठिकाने लगाने का इंतजाम करते हुए कब्र पहले ही खुदवा दी थी, जिसके बाद हत्या की घटना को अंजाम दिया गया और लाश को ठिकाने लगा दिया गया. 8 मार्च की शाम कोतवाली नगर के फतेहगंज से लापता हुए शुभम चौरसिया का शव 10 मार्च की सुबह महाराजगंज थाना क्षेत्र के एमी आलापुर गांव में एक कब्र से बरामद किया गया है.

(संवाद 365/मौ. आलम)

यह भी पढ़ें-  बेरीनाग: कंधे पर मरीज को लेजाने को मजबूर ग्रामीण, जजुट ग्राम पंचायत में सड़क के किए जाते हैं बस वादे

59218

You may also like