बिजनौर में हुई राष्ट्रीय महिला खो-खो खिलाड़ी की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा,आरोपी हुआ गिरफ्तार

September 14, 2021 | samvaad365

बिजनौर में हुई राष्ट्रीय महिला खो-खो खिलाड़ी की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। 10 सितंबर को महिला खो खो खिलाड़ी बबली की निर्मम हत्या कर शव को स्टेशन के नजदीक स्लीपर के बीच फेंक दिया गया था पुलिस ने घटना में प्रयुक्त रस्सी आदि सामान बरामद कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।बता दें कि बिजनौर की कुटिया कॉलोनी निवासी अंतरराष्ट्रीय खो-खो खिलाड़ी बबली 10 सितंबर को नौकरी के लिए फॉर्म जमा करने निकली थी घर लौटते वक्त रेलवे स्टेशन के पास शहजाद नाम के एक युवक ने बुरी नियत से दबोच लिया था दुष्कर्म की नियत से दबोचने के बाद दोनों में काफी देर तक हाथापाई हुई थी जिसके बाद आरोपी शहजाद ने बबली का रस्सी से गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया था।और घटना को अंजाम देकर फरार हो गया था। डीआईजी मुरादाबाद एसपी बिजनौर ने मय फोर्स के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया था और मामले में खुलासे को लेकर टीम का गठन किया गया था जिस पर पुलिस ने आज हत्या का खुलासा कर दिया है।गांव आदमपुर निवासी शहजाद को पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त रस्सी सहित गिरफ्तार कर लिया फिलहाल पुलिस आरोपी को जेल भेजने की कवायद में जुटी है।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें-वरिष्ठ माओवादी लीडर भाष्कर पांडे गिरफ्तार, डीजीपी उत्तराखंड देगी पुलिस टीम को इनाम

66224

You may also like