प्रयागराज: अतीक अहमद के करीबी हिस्ट्री शीटर बदरुद का घर किया गया जमीदोज

January 3, 2021 | samvaad365

प्रयागराज में कौशांबी बॉर्डर के पिपरी थाना अंतर्गत एक गांव में माफिया अतीक अहमद के करीबी के अवैध आलीशान मकान पर पीडीए ने बुलडोजर चड़ा दिया.

केवल प्रयागराज में ही पीडीए की ये 40वीं मकान जमीदोज की कार्रवाई रही. अतीक अहमद के बेहद करीबी रहे बजहा के गुलफुल प्रधान के बेटे और कौशांबी के हिस्ट्री शीटर बदरुद का सात सौ वर्ग गज का दो मंजिला मकान पर ज़मीदोज़ की कार्रवाई चल रही है.

कई साल से जेल में बंद माफिया की अतीक अहमद के करीबियों की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है. प्रयागराज और कौशांबी में पीडीए लगातार अतीक के करीबियों के आलीशान महल जमींदोज कर रहा है. पीडीए के अफसर आज पिपरी थाना क्षेत्र के बजहा गांव पहुंचे. जहां पर अतीक के बेहद ही करीबी पूर्व प्रधान गुलफूल के बेटे हिस्ट्रीशीटर बदरुल के दो मंजिला अवैध आलीशान मकान पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की.

हालांकि पीडीए के अफसरों ने पहले मकान मालिक से भीतर रखे सामानों को निकालने का समय दिया। इसके बाद पोकलैंड वा जेसीबी के माध्यम से मकानों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू हुई। पीडीए के मुख्य जोनल अधिकारी सत शुक्ला का कहना है कि जब तक मकान पूरा ध्वस्त नहीं हो जाएगा करवाई चलती रहेगी.

पीडीए द्वारा प्रयागराज और कौशांबी में यह 40 वीं कार्रवाई चल रही है। अफसरों का यह भी कहना है कि यह माफिया अतीक अहमद के करीबी का मकान है। ऐसे में शासन के निर्देश पर मकान के ध्वस्तीकरण का कार्य चल रहा है. उधर पीड़ित पक्ष का कहना है कि पीडीए ने मकान गिराने के लिए कोई नोटिस नहीं दी और यह मकान बदरुल का नहीं है.

(संवाद365/नितिन अग्रहरि)

यह भी पढ़ें-जौनपुर: गांव में आजादी के बाद पहली बार पहुंची सड़क, ग्रामीणों में दिखी खुशी की लहर

57219

You may also like