चन्द्रकुँवर बर्त्वाल जन्म शताब्दी समारोह पर दिल्ली में कार्यक्रम… पत्रकारों को भी किया गया सम्मानित

September 1, 2019 | samvaad365

दिल्ली: हिमवंत कवि चन्द्रकुँवर बर्त्वाल जन्म शताब्दी समारोह के अवसर पर गढ़वाल भवन भगीरथी हॉल, नई दिल्ली में चंद्र कुँवर बर्त्वाल आर्डस व गढ़वाली काव्य संग्रह ‘धार मा कु गौं छ म्यारु’ का लोकार्पण  किया गया है.

जिसमें हिंदी अकादमी दिल्ली सरकार के सौजन्य से हिमवंत चंद्र कुँवर बर्त्वाल स्मृति मंच, एवं रुद्प्रयाग जन विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में हिमवंत कवि सम्मेलन सार्वभौमिक संस्था की शानदार प्रस्तुति ‘अब क्या होलु’ हास्य नाटिका एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन भी सम्मिलित था.

हिमवंत संस्था द्वारा सर्वसम्मति से कई केटेगरी में आर्डस भी रखे गए. जिनमें साहित्कारों समाजसेवी व पत्रकारों को सम्मानित किया.इस अवसर पर कई गण्यमान्य लोग भी उपस्थित थे. सभी का हौसला बढ़ाने गढवाल लोकसभा के सांसद तीरथ सिंह रावत भी पहुंचे और  उन्होंने भी चन्द्र कुँवर बर्थवाल को याद करते हुए श्रधांजलि दी और कहा कि छोटी सी उम्र में वह साहित्य जगत में बड़ा नाम कर गए.

समाजसेवी संजय शर्मा, विनोद बछेती हिंदी अकादमी से जीतराम भट्ट, समाजसेविका कुसुम असवाल और कई हस्तियां कार्यक्रम में उपस्थित थी. चन्द्र कुँवर बर्त्वाल मेघदूत पत्रिकारिता सम्मान के लिए उत्तराखण्ड के 4 पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया. जिनमे प्रदीप वेदवाल, जगमोहन जिज्ञासु, दीप सिलोड़ी व जगमोहन आज़ाद को यह सम्मान दिया गया.

समाजसेवी संजय शर्मा दरमोड़ा ने स्व. चन्द्रकुँवर बर्त्वाल की छात्र जीवन के दौरान अपने पिता को लिखी चिट्ठी का जिक्र करते हुए सभागार में मौजूद श्रोताओं को मात्र 28 वर्ष की अल्पायु में इस संसार को छोड़कर चले गए प्रकृति के कवि स्वर्गीय चन्द्रकुँवर बर्त्वाल के जीवन के कुछ अनसुने पहलुओं से अवगत कराया।

उत्तराखण्ड समाज की आवाज़ को निरन्तर बुलंदी से दिल्ली एनसीआर में उठाने वाले पत्रकारों में संवाद 365 के लिए दिल्ली से दिप सिलोड़ी को यह अवार्ड मिला है.

हिमवंत कवि चंद्र कुँवर बर्त्वाल सम्मान से सम्मानित व्यक्तित्व

चंद्र कुँवर बर्त्वाल राष्ट्रीय साहित्य शिरोमणि सम्मान

डॉ. श्याम सिंह ‘शशि’

डॉ. योगेंद्र नाथ शर्मा ‘अरुण’

चंद्र कुँवर बर्त्वाल साहित्य सेवाश्री सम्मान

कवित्री रामेश्वरी नादान

विजयलक्ष्मी भट्ट शर्मा

डॉ. चंद्रमणि ब्रह्मदत्त

संदीप रावत (गढ़वाली कवि)

डॉ. लक्ष्मी भट्ट

मदन डुकलाण

कुंज बिहारी मुंडेपी ‘कलजुगी’

चंद्र कुँवर बर्त्वाल समाज सेवी सम्मान

खेमेंद्र सिंह

कुसुम असवाल

अजय सिंह बिष्ट

बीएन शर्मा

मनमोहन बुडाकोटी

डॉ. अंजली थपलियाल कौल

गीता रौतेला

चंद्र कुँवर बर्त्वाल मेघदूत सम्मान

जगमोहन जिज्ञासु

दीप सिलोड़ी

प्रदीप वेदवाल

जगमोहन आज़ाद

(संवाद 365/ दीप सिलोड़ी)

यह खबर भी पढ़ें-टिहरी: एकेडमिक लीडरशिप कार्यक्रम का समापन… 50 लोगों को दिया गया प्रशिक्षण

40982

You may also like