विश्व एड्स दिवस पर राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ में जन जागरूकता गोष्ठी

December 3, 2019 | samvaad365

धनोल्टी: राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई व रेडरिवन क्लब के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ में विश्व एड्स दिवस पर जनजागरुकता गोष्ठी व नुक्कड नाटक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डा०अखिल गुप्ता ने की। महाविद्यालय के प्रोफेसर व कार्यक्रम के प्रभारी सन्दीप कश्यप ने इस वर्ष की एड्स जन जागरुकता विषय community make the defence पर अपने विचार व्यक्त किए व साथ ही एड्स तथा HIV वायरस के बीच के मूलभूत अन्तर को भी समझाया व जनजागरुकता के तहत गांव में एड्स विषय की जानकारी व रोकथाम के उपायों को समझाया।

इसके साथ ही लण्डोर कम्यूनिटी अस्पताल के संवेदना प्रोजेक्ट के प्रभारी राजकुमार ने उपस्थित महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को बताया कि एडंस पीड़ित व्यक्ति भी art के द्वारा सामान्य जीवन जी सकता है। साथ ही एड्स के आंकड़ों पर नजर रखते हुए संवेदना प्रोजेक्ट के प्रभारी राजकुमार ने बताया की प्रत्येक सप्ताह 16 से 24 वर्ष आयु की महिलाएं व युवती इस बिमारी से सबसे ज्यादा संक्रमित हो रही हैं उन्होंने बताया की एड्स संक्रमण में भारत का विश्व में तीसरा स्थान है। इस अवसर पर एड्स जनजागरुकता को लेकर संवेदना समूह ने नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किए व सभी को इस बिमारी के बारे में जागरूक व गंम्भीर होने को कहा। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक डा० राजेश सिहं, डा० मंजीत सिहं, डा० प्रवेश, डा० नीलम, डा० शशिबाला, डा० गीता, छात्र संघ अध्यक्ष निता विष्ट, सागर पाल, रोहणी रांगड, नीलम आदि छात्र उपस्थित थे।

https://www.youtube.com/watch?v=yL04I9REmxs&t=1s

यह खबर भी पढ़ें-होम्योपैथिक दवा व्यवसायी के घर में 20 लाख की चोरी

यह खबर भी पढ़ें-श्राइन बोर्ड को लेकर तीर्थ पुरोहितों में उबाल… स्थानीय व्यापारियों ने किया सरकार के फैसले का विरोध

संवाद365/सुनील सजवाण

44040

You may also like