कांवड़ियों पर आसमान से बरसे फूल… तो जमीन पर बरसी लाठियां

July 28, 2019 | samvaad365

हरिद्वार: कांवड़ मेले के अंतिम चरण में रविवार को हरिद्वार में अलग ही नजारा देखने को मिला. उत्तराखंड सरकार द्वारा जहां यूपी की तर्ज पर कांवड़ियों पर आसमान से फूलों की बरसात की गई वहीं जमीन पर कांवरियों को पुलिस की लाठियां मिली तमाम असुविधाओं के बीच रिकार्ड संख्या में पहुंचे कावड़ियों पर आसमान से फूलों की और जमीन पर सितमों की बारिश होती रही. दरअसल उत्तराखंड सरकार के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज द्वारा कांवड़ियों के स्वागत के लिए यूपी की तर्ज पर ही आसमान से फूलों की बारिश का एलान किया गया था जिसके बाद रविवार को ऋषिकेश के नीलकंठ मंदिर, हरकीपैडी, दक्ष मंदिर और तमाम कांवड़ यात्रा मार्गों पर हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश की गई लेकिन तमाम बद इंतज़ामों के बीच रिकार्डतोड़ संख्या में आये कांवड़ियों पर जमीन पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी. जिससे हिंदूवादी संगठनों में खासा रोष है.

(संवाद 365/नरेश तोमर)

यह खबर भी पढ़ें-बागेश्वरः 8 महीने में ही बह गया 10 लाख का फ्लोटिंग पुल

39786

You may also like