पहाड़ों पर आफत की बारिश… खतरे की निशान पर बह रही अलकनंदा मंदाकिनी

July 27, 2019 | samvaad365

रूद्रप्रयाग: पिछले कुछ दिनों से लगातार पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश आफत बनी है. बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर आ गये हैं. जगह.जगह बरसाती गदेरे निकलने लगे हैं. नदियां खतरे के निशान के नजदीक बह रही हैं. रुद्रप्रयाग में अलकनंदा और मंदाकिनी नदी खतरे की निशान पर बह रही हैं. अलकनंदा नदी के उफान पर आने से नदी किनारे स्थित सभी स्नान घाट जलमग्न हो गये हैं. नदी किनारे की आबादी पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर केदारनाथ में भी दो दिनों से बारिश जारी है. बारिश के कारण जहां तीर्थ यात्रियों की संख्या में भारी गिरावट आ रही है जिस कारण यात्रा मार्ग पर व्यापार करने वाले व्यापारियों का व्यवसाय चौपट हो गया है.

प्रशासन की ओर से विभागों को अलर्ट पर रखा गया है. दूरस्थ क्षेत्रों में एसडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया है. जिससे कोई भी परेशानी होनी पर शीघ्र पहुंचाई जा सके. बारिश से राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह.जगह भूस्खलन होने के कारण जहां बार-बार यातायात प्रभावित हो रहा है. वहीं कई डेंजर जोनो के सक्रिय हो हर समय किसी अनहोनी का खतरा बना हुआ है.

जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल का कहना है कि मानसून को देखते हुए प्रशासन स्तर पर तैयारियां पूरी की गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग गौरीकुण्ड.रुद्रप्रयाग में 15 से ज्यादा मशीने तैनात की गई है, जबकि दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में दो माह का राशन भेजा जा चुका है। उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में एसडीआरएफ की टीम को भी तैनात किया गया है, जिससे कोई बड़ी घटना होने पर शीघ्रता से कार्य किया जायेगा.

(संवाद 365/कुलदीप राणा)

यह खबर भी पढ़ें-फर्जी CRPF बनकर करते थे ठगी… हापुड़ पुलिस ने एनकाउंटर में पकड़ा

39745

You may also like