बदरीनाथ धाम में रिकॉर्डतोड़ यात्रा… 11 लाख श्रद्धालु पहुंचे बदरीनाथ

October 16, 2019 | samvaad365

चमोली: बद्रीनाथ धाम में इस बार 11 लाख तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं. जो पूरे इतिहास में आज तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. बद्रीनाथ धाम में रिकॉर्ड तोड़ तीर्थयात्री पहुंचने से चारों धाम की यात्रा में एक नई जान आ गई हैतो वही शिव के प्रसिद्ध धाम केदारनाथ में भी 9,55,000 से अधिक तीर्थयात्री अभी तक भगवान भोले शंकर के दर्शन कर चुके हैं. बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने बताया कि जिस तरीके से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच बार केदारनाथ धाम और एक बार बद्रीनाथ धाम के दर्शन कर वापस गए. उससे यात्रा में एक अलग ही संदेश गया है. उन्होंने बताया कि सुव्यवस्थित यात्रा होने की वजह से ही इस तरीके के रिकॉर्ड तोड़ तीर्थयात्री चारों धाम की यात्रा पर पहुंचे हैं.

यह खबर भी पढ़ें-पंचायत चुनावः बुजुर्ग मतदाताओं में भी मतदान के लिए दिखा उत्साह

यह खबर भी पढ़ें-टिहरीः कड़ी सुरक्षा के बीच चल रहा है मतदान… ये है जिले की स्थिति

संवाद365/पुष्कर नेगी

42558

You may also like