मौसम का बदला मिजाज… हेमकुंड साहिब में दिखी पहली बर्फबारी

November 16, 2019 | samvaad365

चमोली: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलते ही हेमकुंड साहिब में पहली बर्फबारी देखने को मिली। हेमकुंड साहिब, लक्ष्मण मंदिर, व घांघरिया में 2 फीट से ऊपर की बर्फबारी हुई थी। हेमकुंड साहिब ट्रस्ट के सेवा सिंह ने बताया कि जमकर हेमकुंड में जमकर बर्फबारी हुई। साथ ही बर्फबारी शुरू होने से यहां कड़ाके की ठंड भी पड़ने लगी है। वहीं चमोली जिले के बद्रीनाथ धाम व नीति घाटी जे ऊँचाई वाली पहाड़ियों पर बीती रात जमकर हिमपात हुआ। धाम के कपाट बंद होने में एक दिन का ही समय बाकी है ऐसे में तीर्थयात्रियों को भी ठंड का सामना करना पड़ रहा है मगर कड़ाके की इस ठंड की मार पर आस्था भारी पड़ रही है धाम में कपाट बंद होने के लिए श्रद्धालुओं का जमावड़ा भी लगना शुरू हो गया है।

यह खबर भी पढ़ें-सड़कों पर भीख मांगने वाले बच्चों के लिए उत्तराखंड पुलिस का शानदार काम

यह खबर भी पढ़ें-पांच महीने की बच्ची की मौत पर विवाद… ग्रामीणों ने अस्पताल में किया विरोध प्रदर्शन

संवाद365/पुष्कर नेगी

43513

You may also like