मेकर लैब में करवाए जा रहे हैं रोबोटिक कोर्स

October 20, 2019 | samvaad365

देहरादून: राजधानी देहरादून के मेकर लैब में बच्चों व युवाओ को रोबोटिक कोर्स कराए जा रहे है. इस संस्थान की शुरुआत विगत वर्ष 2018 से की गई थी. इस संस्थान में अभी तक 100 से अधिक विद्यार्थी प्रशिक्षण ले चुके है. मेकर लैब को देहरदून की दो प्रतिभावान युवा व महिलाए इंजीनियर शिवाक्षी तिवारी एवं सपना बिष्ट संचालित कर रही है. उनका उद्देश्य आने वाले समय की सच्चाई है जिसे हर बालक बालिकाओ को  सफल भविष्य के लिए आत्मसार करना है. वही मेकर लैब संचालिका शिवाक्षी तिवारी का कहना है कि हम प्रैक्टिकल शिक्षा पर विशेष ध्यान देते हैहम बच्चों को एक किट उपलब्ध कराते है जो उनके प्रेक्टिकल में सहायता करती है उन्होंने बताया कि हम बच्चों की रूचि का विशेष ध्यान रखते है और उसी के अनुरूप बच्चों से प्रैक्टिकल करवाए जाते है.

यह खबर भी पढ़ें-केदारनाथ हाईवे पर दर्दनाक हादसा… बोल्डर की चपेट में आए दो वाहन… आठ की मौत

यह खबर भी पढ़ें-द हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल सतपुली में पीठ से जुड़े रोग के लिए स्पेशलिटी क्लिनिक का आयोजन

संवाद365/किशोर रावत

42700

You may also like