रोबोट कर रहे मरीजों की सेवा वडोदरा के अस्पताल में, थर्मल स्क्रीनिंग के साथ साथ मरीजों तक खाना-दवाई भी पहुंचा रहे है

July 19, 2020 | samvaad365

गुजरात: वडोदरा के सयाजी अस्पताल में कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों की हेल्प रोबोट द्वारा कराइ जा रही है। अस्पताल में रखे गए दो रोबोट ओपीडी में आने वाले मरीजों की स्क्रीनिंग भी करेंगे। इसके साथ रोबोट कोरोना वॉर्ड में इलाज ले रहे मरीजों के लिए दवाई और खाना भी पहुचायेंगे। आने वाले दिनों में अस्पताल में ऐसे और रोबोट रखे जाएंगे, जिससे कि अस्पताल स्टाफ को कोरोना की चपेट से बचाया जाये।

अस्पताल में 500 से अधिक मरीज है। मध्य गुजरात के सबसे बड़े सयाजी हॉस्पिटल में इस वक़्त 500 से अधिक मरीज इलाज करवा रहे हैं। इसके अलावा कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार यहां आइसोलेशन वॉर्ड की व्यवस्था भी है। यहां अन्य बीमारियों, कोरोना टेस्ट के लिए आने वाले मरीजों के अलावा कोरोना पेशेंट भी हैं। इसके वजह से अस्पताल स्टाफ पर कोराना का खतरा भी है। इस बात को ध्यान में रखते हुए अब कोरोना मरीजों के लिए रोबोट की व्यवस्था करवाई गई है। आकर्षण का केन्द्र बने, ये रोबोट एक प्राइवेट कंपनी द्धारा सयाजी अस्पताल में सीएसआर फंड के तहत दिए गए हैं। ये ओपीडी में मरीजों के साथ आने वाले परिवारजनों की थर्मल स्क्रीनिंग भी करते हैं। इसके चलते ये अस्पताल में आकर्षित नज़र आ रहे है।

यह भी पढ़े: देहरादून: कोविड-19 के फ्रंटलाईन कार्मिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए : सीएम रावत

संवाद365 /कोमल राजपूत

52058

You may also like