रुद्रप्रयाग: जिले में बर्फबारी से बढ़ी मुश्किलें… कई मार्ग हुए बंद

January 29, 2020 | samvaad365

रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग जिले के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हो रही है. खासकर मिनी स्वीटजरलैंड के नाम से प्रसिद्ध पर्यटक स्थल चोपता-दुगलबिट्टा में जमकर बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के बाद पर्यटकों ने चोपता का रूख कर दिया है. पर्यटक बर्फबारी का जमकर आंनद ले रहे हैं. उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फाबारी तो निचले क्षेत्रों में बारिश हो रही है, बर्फबारी और बारिश के बाद तापमान में भारी गिरावट आ गई है. बर्फबारी के बाद पर्यटक यहां भारी संख्या में पहुंचकर बर्फबारी का आनंद लेने के लिये पहुंच रहे हैं.

हालांकि लगातार हो रही बर्फबारी और बारिश जिले की जनता के लिये मुसीबत बनी हुई है, बर्फबारी के बाद पर्यटक स्थलों में पर्यटकों की भरमार है, लेकिन निचले इलाकों में जनता भारी ठंड के चलते घरों के अंदर दुबकी हुई है. इसके अलावा ग्रामीण जनता के कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं.

रुद्रप्रयाग जनपद में निचले इलाकों में बारिश आफत बरसा रही है, बारिश के चलते केदारनाथ हाईवे पर बांसबाड़ा में भूस्खलन होने के कारण आवाजाही तीन दिन से बंद है. बांसबाड़ा में पहाड़ी से लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण मौसम खुलने पर ही हाईवे खोला जायेगा. केदारघाटी के साथ ही पर्यटकों की सुविधा के लिये वैकल्पिक मार्ग से आवाजाही कराई जा रही है.

यह खबर भी पढ़ें-श्रावस्ती: मौत का हाईवे बना एनएच 730… दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

संवाद365/कुलदीप राणा

46091

You may also like