रूद्रप्रयाग:उतर्सू के ग्रामीणों के साथ भद्दा मजाक… 20 साल बाद सड़क आई लेकिन गांव से दूर

March 2, 2020 | samvaad365

रूद्रप्रयाग के उत्तर्सू गाँव में ग्रामीणों के साथ मजाक को साफ तौर पर देखा जा सकता है. लंबे संघर्षों के बाद जिस सड़क का इंतजार ग्रामीण पिछले 20 वर्षों से कर रहे थे, उस सड़क का निर्माण कार्य तो आरम्भ हो गया है लेकिन वह उत्तर्सू गाँव को जोड़ने की बजाय गाँव से दो किमी ऊपर से बनाई जा रही है, ऐसे में ग्रामीण खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं.

दरअसल अगस्त्यमुनि विकासखण्ड के उत्तर्सू के ग्रामीण आज भी सड़क के अभाव में आठ किमी पैदल चलने के लिए मजबूर हैं, ग्रामीण लम्बे समय से सड़क की माँग कर रहे थे लेकिन दुर्भाग्य देखिए अब जब गाँव के लिए सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ तो पीएमजीएसवाई विभाग द्वारा उत्तर्सू गाँव को छोड़कर सड़क का अलाईमेंट गांव से दो किमी ऊपर कर दिया है, जिससे ग्रामीण जहाँ खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं वहीं भारी आक्रोशित भी हैं.

उधर आक्रोशित ग्रामीणों की इस माँग पर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि जो अलाईमेंट स्वीकृत हो गया है उसे बदलना संभव नहीं है, लेकिन जिला योजना में ग्रामीणों को लिंक मोटरमार्ग से जोड़ा जायेगा.

सड़क जैसी बुनियादी सुविधा से हर गाँव को जोड़ना इस राज्य की मूल अवधारणा में था, लेकिन उत्तर्सू गाँव को राज्य बनने के 19 वर्षों बाद भी सड़क नसीब नहीं हो पाई है. अब ऐसे ग्रामीण भी प्रदर्शन करते करते थक चुके हैं..

(संवाद 365/कुलदीप राणा )

यह खबर भी पढ़ें-चंबा नगर पालिका की नई पहल…अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेगी पालिका

 

 

47360

You may also like