हरिद्वार से रवाना हुई जूना अखाड़े की पवित्र छड़ी यात्रा

October 12, 2019 | samvaad365

हरिद्वार: जूना अखाड़े की पवित्र छड़ी यात्रा हरिद्वार की हर की पैड़ी से गंगा पूजन करने के बाद रवाना हुई. यह छड़ी यात्रा पिछले कई दशकों से बंद थी जिसकी शुरुआत सभी तेरह अखाड़ों की मौजूदगी में आज हरिद्वार से की गई है. पहले यह छड़ी यात्रा बागेश्वर से निकाली जाती थी जिसे हरिद्वार के जूना अखाड़ा से निकालने की परंपरा शुरू हुई है. अब यह यात्रा प्रतिवर्ष निकाली जाएगी. विधि विधान से गंगा पूजन होने के बाद छड़ी यात्रा ने शहर के कई स्थानों पर भ्रमण किया. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अखाड़े की छड़ी यात्रा को माया देवी मंदिर से रवाना करेंगे. उसके बाद करीब एक माह की यात्रा के दौरान छड़ी चारों धामों का भ्रमण करेगी.

यह खबर भी पढ़ें-उत्तरकाशी का अनोखा सेल्कू मेला… ध्याणियों के मिलन का त्योहार है सेल्कू मेला

यह खबर भी पढ़ें-हरदोई एसपी आलोक प्रियदर्शी ने पुलिस के लिए शुरू की अनोखी पहल…

संवाद365/नरेश तोमर

42433

You may also like