दुखद खबर : हैदराबाद में कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, 11 मजदूर जिंदा जले ,सीएम देंगे मुआवजा

March 23, 2022 | samvaad365

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से दुखद खबर सामने आई है । यहां  भोईगुड़ा स्थित कबाड़ गोदाम में भीषण आग लगने से 11 मजदूरों की जिंदा जलकर मौत हो गई। मरने वाले सभी मजदूर बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं और यहां कबाड़ गोदाम में काम करते थे। सभी 11 शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। तेलंगाना के सीएम केसी राव ने  आग में बिहार के श्रमिकों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की और मुख्य सचिव को घटना में मारे गए श्रमिकों के शवों को वापस लाने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।

पीएम मोदी ने जताया शोक

पीएम मोदी ने हैदराबाद के भोईगुड़ा में भीषण आग में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मृतक के परिजन को पीएमएनआरएफ की ओर से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।

यह भी पढ़ें –सीएम धामी ने शपथ लेने से पहले गुरुद्वारे में टेका मत्था, टपकेश्वर मंदिर में भोलेनाथ का लिया आशीर्वाद

 

73515

You may also like