दिहाड़ी मजदूरों के लिए आगे आए सलमान खान…उठाएंगे 25 हजार मजदूरों का खर्चा

March 31, 2020 | samvaad365

देश भर में कोरोना वायरस को लेकर किए गए लॉकडाउन के बाद कई लोग इस संकट की घड़ी में मदद के लिए आगे आ रहे हैं. लॉकडाउन के बाद फिल्म सिटी भी बंद है. जिसके बाद दिहाड़ी मजदूरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई सितारे भी प्रधानमंत्री राहत कोष में दान कर रहे हैं. इसी सिलसिले में अब सलमान खान भी आगे आए हैं. सलमान ने 25000 मजदूरों के खर्च को उठाने का जिम्मा लिया है. वहीं सलमान के इस काम पर उनके पिता ने भी खुशी जताई है.

बताया जा रहा है कि सलमान ने लॉकडाउन के चलते अपने सभी कर्मचारियों को एडवांस सैलरी भी दे दी है. इससे पहले अक्षय कुमार भी 25 करोड़ दान पीएम राहत कोष में दे चुके हैं.

(संवाद 365/ डेस्क)

यह खबर भी पढ़ें-बाबा रामदेव ने दान किए 25 करोड़ रूपए

48229

You may also like