सलमान की ‘भारत’ ने तोड़ा सलमान की फिल्मों का रिकॉर्ड

June 9, 2019 | samvaad365

फिल्म ‘भारत’ ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। फिल्म को रिलीज हुए अभी चार ही दिन हुए हैं और ये फिल्म 100 करोड़ रुपए की कमाई करने वाले क्लब में शामिल हो गई है। इतना ही नहीं ईद पर रिलीज हुई भाईजान की ये फिल्म नए रिकॉर्ड बना रही है। दरअसल भाईजान की फिल्म भारत ने खुद भाईजान की ही पिछली फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ये फिल्म उनकी अबतक की सभी फिल्मों में से सबसे बड़ी बंपर ओपनिंग के रुप में सामने आई है।

चलिए अब बताते हैं कि इस फिल्म ने पहले दिन से लेकर अबतक कितनी कमाई की है। फिल्म भारत की फर्स्ड डे कमाई 42.30 करोड़ रुपये थी जिसने उन्हीं की फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ (40.35 करोड़) का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। दूसरे दिन 31 करोड़ और तीसरे दिन 22.20 करोड़ रुपए की कमाई कर फिल्म भारत ने थियेटर्स पर धमाल मचा दिया था। चौथे दिन फिल्म ने 26.70 करोड़ रुपए की कमाई की है। जिसके साथ ही ये फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई। इस फिल्म की कुल कमाई की बात की जाए तो फिल्म ने अबतक 122 करोड़ रुपए तक का बिजनेस कर लिया है। गौरतलब है कि 5 जून यानि ईद के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर हैं। फिल्म भारत सलमान की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। फिल्म में उनके साथ कटरीना कैफ, दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर, नोरा फतेही, जैकी श्रॉफ और सोनाली कुलकर्णी मुख्य भूमिका में हैं। बहरहाल, अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में सलमान की ये फिल्म और भी कई नए रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रहेगी।

यह खबर भी पढ़ें-औली की वादियों में होगी खर्चीली शादी… 150 हेलीकॉप्टरों वाली इस शादी के बारे में जानिए…

यह खबर भी पढ़ें-‘फुलूं में भौंरों में होली तेरी मेरी बाता’… पप्पू दा की पहली पुण्यतिथि

संवाद365/काजल

38240

You may also like