उत्तराखंड के इस गांव को सलाम… जानिए कैसे संजो कर रखते हैं बांज के जंगल को

September 22, 2019 | samvaad365

टिहरी: टिहरी जनपद के विकासखण्ड थौलधार के बमराड़ी गाँव में करीब 150 बर्षो से ग्रामीणों के सामूहिक प्रयास से पीढी दर पीढी  आज भी गाँव के पास बाँज का जंगल लहलहा रहा है, जो कि क्षेत्र मे आज भी अपनी मिसाल कायम किये है. बांज का यह जंगल आज भी ग्रामीणों की जरूरतो को पूरा कर रहा है, ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवे पर स्थित कमान्द बाजार से लगभग 12 किमी दूरी पर स्थित बमराड़ी गाँव की करीब पाँच सौ आबादी आज भी अपने बुजुर्गो के द्वारा तय किये गये नियमों का पालन करते आ रहे है. ग्रामीण जयपाल सिह कोटवाल ने बताया कि इसी जंगल के बीच पंगल्थ नामे तोक मे पानी का एक प्राकृतिक स्रोत है,  राजशाही के जमाने जब राजा इसी रास्ते भल्डियाना से होकर अपने क्षेत्र में घूमने आते थे तो वे इसी स्रोत पर पानी पिया करते थे, बुजुर्गों के द्वारा बनाये गये नियमों के मुताबिक कुछ समय के लिए यह जंगल ग्रामीणों के लिए चारा पत्ती के लिए खोला जाता है, जिसके लिए गाँव मे बनाई गई समिति के अनुसार कुछ कायदे कानून तय किये गये है कि चारा पत्ती के लिए जंगल मे गये कोई भी ग्रामीण पेड़ो की टहनी नही ला सकता शक होने पर तय समिति के लोगों के द्वारा चेकिंग भी की जाती है पकड़े जाने पर उसे तय कायदों के अनुसार दण्डित करने का प्रावधान है.

दूसरी ओर ग्रामीण शम्भू प्रसाद सकलानी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि आज सरकार द्वारा विभिन्न एनजीओ के माध्यम से जंगलो को बचाने की बात मिडिया व सोशल मिडिया के माध्यम से की जा रही है, जिस पर भारी भरकम पैसा खर्च किया जा रहा है लेकिन हमारे बुजुर्गों के द्वारा खुद के प्रयास से पनपाये इस धरोहर को आज भी हमारे गाँव के ग्रामीणों ने संजोकर रख समाज मे एक नजीर पेश की है. जिससे कभी भी उनके यहां पानी का संकट पैदा नहीं होता, कुछ समय पहले जंगल के बीच कुछ अन्य पेड़ भी लगाये गये थे जिनमे काफल, बुराँस आदि मुख्य रूप से हैं जोकि अब काफी बड़े हो चुके है. साथ ही जंगल मे समय समय पर निराई और सफाई का अभियान भी चलता रहता है, जिससे जंगल की सतह पर मशरुम व कपास के पौधे भी भारी मात्रा मे दिखाई देते है, और आस पास फैले चीड़ के जंगल मे फायर सीजन मे आग लग जाने पर ग्रामीणों के द्वारा मानव श्रृखंला बनाकर जंगल की रक्षा की जाती है. इसी सामूहिक सोच और और कायदे की समझ के चलते आजतक पीढियों से संरक्षित इस जंगल मे आज तक आग नहीं लगी.

यह खबर भी पढ़ें-चमोली में बड़ा हादसा, मैक्स वाहन खाई में गिरा… मौत

यह खबर भी पढ़ें-किसानों की समस्याओं पर डीएम ने की बैठक… समस्या के समाधान के लिए दिए निर्देश

संवाद365/बलवंत रावत

41763

You may also like