कोरोना के बढ़ते हुए महामारी के कारण मंडी जिले के ये चार बाजार रविवार तक बंद

July 28, 2020 | samvaad365

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सराज और नाचन में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कारोबारियों ने खुद ही लॉकडाउन लागु कर दिया है। चैलचौक, जंजैहली, बगस्याड़, गोहर के कारोबारियों ने दवा की दुकानों को छोड़ रविवार तक सभी दुकानें बंद रखने का फैसला लिया है। सोमवार को दुकानें बंद रहीं। वहीं दूसरी तरफ मंगलवार से लेकर रविवार तक चैलचौक सब्जी मंडी भी बंद रहेगी। जबकि लंबाथाच में चौदह दिन बंद का निर्णय लिया गया है।

https://youtu.be/_Ogk-DX-CAQ

 

खुले में घूमने से रोका गया तो पीट दिए उपप्रधान
कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में रहे चचेरे भाइयों को खुलेआम गांव में घूमने के लिए रोकना उपप्रधान और उसके भाई को भारी पड़ गया। घूमने से रोकने वालों की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार उपप्रधान रोशन लाल अपने भाई महेंद्र के साथ सोमवार सुबह उसके घर जा रहे थे। रविवार देर रात रास्ते में पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति के ताऊ के लड़के मिले। तीनों रविवार को पॉजिटिव व्यक्ति के साथ घूमते हुए देखे गए थे। उपप्रधान ने कहा कि वह कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए हैं, इसलिए वह घर पर रहें। उपप्रधान के ऐसा कहते ही उन्होंने झगड़ा शुरू कर दिया और रॉड के पीटने लगा। जब उपप्रधान के भाई बिच में बचने आया तो उसके साथ भी मारपीट की। ग्रामीण उन्हें रोकने के लिए पहुंचे तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की कोशिश की। डीएसपी गुरबचन सिंह ने सुचना दी कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े: कोरोना के बढ़ते हुए महामारी के कारण मंडी जिले के ये चार बाजार रविवार तक बंद

संवाद367 /कोमल राजपूत

52401

You may also like