स्व. पप्पू कार्की की 35वीं जयंती पर देहरादून में कार्यक्रम का आयोजन

July 1, 2019 | samvaad365

देहरादून : देहरादून में मौल्यार ऐगे संस्था के द्वारा स्व. पप्पू कार्की की जयंती पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पप्पू कार्की को श्रद्धांजलि दी गई. ये स्व. पप्पू कार्की की 35वीं जयंती थी और इस दौरान लोकगीत जगत की कई हस्तियों ने गीत गाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. पप्पू कार्की का सड़क हादसे के दौरान निधन हो गया था.

ज्यादा खबरों के लिए क्लिक कीजिए यहां और देखिए हमारे यू ट्यूब चैनल को 

देहरादून के एक वेडिंग प्वाइंट में एक शाम पप्पू कार्की के नाम गीत संध्या का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम का आयोजन लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में किया गया नेगी ने कहा कि पप्पू कार्की इस दौर के बेहतरीन गायकों में से एक थे वो एक तरह से संजीदा लोकगायक थे.

इस कार्यक्रम में पप्पू कार्की की मां भी मौजूद रही. साथ ही इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि दिल्ली हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं सॉलिसिटर संजय शर्मा दरमोड़ा ने भी शिरकत की. उन्होंने कहा कि पप्पू कार्की एक बेहतरीन गायक थे. उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता साथ ही उन्होंने कहा कि मौल्यार संस्था के द्वारा भी उत्तराखंड के संगीत जगत को बढावा देने के लिए बेहतरीन काम किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के दौरान पप्पू के करियर को आगे बढ़ाने वालो में से एक नरेंद्र सिंह टोलिया भी मौजूद रहे उन्होंने भी पप्पू कार्की के साथ जुड़ अपनी यादों को ताजा किया. इस कार्यक्रम के दौरान लोक गायिका मीना राणा, पूनम सती, रोहित चौहान, दर्शन फरस्वाण, अमरदीप नेगी, मनोज सामंत, सौरभ मैठाणी, रूहान भारद्वाज, रेणुबाला ने भी पप्पू कार्की के गीत गाए और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन गणेश खुकशाल गणी ने किया. कार्यक्रम में सोहन चौहान, अब्बू रावत, गोविंद नेगी आदि लोग मौजूद रहे.

(संवाद 365/ किशोर रावत)

यह खबर भी पढ़ें-नहीं रहे धनोल्टी विधान सभा के पूर्व विधायक कौल दास

38984

You may also like