छात्रवृत्ति घोटाला मामले में कस रहा एसआईटी का शिकंजा

October 3, 2019 | samvaad365

प्रदेश में हुए छात्रवृत्ति घोटाले को लेकर हाईकोर्ट के आदेश पर गठित एसआईटी की जांच लगातार आगे बढ़ रही है. एसआईटी के प्रभारी संजय गुंज्याल ने पहले भी इस बात को स्पष्ट किया था कि इस मामले में अन्य जिलों से भी चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं और कई संस्थानों के खिलाफ केस दर्ज करवाए जाएंगे. इसी क्रम में 1 अक्टूबर को टिहरी गढ़वाल के मुनि की रेती स्थित स्वामी पूर्णानंद डिग्री कॉलेज ऑफ टैक्निकल एजुकेशन के विरूद्ध फर्जी दस्तावेजों से सरकारी धन को अवैध रुप से प्राप्त करने का मुकदमा पंजीकृत कराया है.

स्वामी पूर्णानंद डिग्री कॉलेज ऑफ टैक्निकल एजुकेशन की शिकायत थी कि इसमें विभिन्न जनपदों के छात्रों को फर्जी तरीके से एससी-एसटी और ओबीसी वर्ग में शामिल दर्शाकर संस्थान में दाखिला दिखाकर अनियमित्ता की गई है. इसपर प्रारंभिक जांच भी हुई जिसमें पाया गया कि पूर्णानंद डिग्री कॉलेज का संचालन वर्ष 2012 से हो रहा है उक्त महाविद्यालय को जिला समाज कल्याण विभाग टिहरी गढ़वाल द्वारा वर्ष 2014-15 में छात्रवृत्ति दी गई है. इस वर्ष कॉलेज के 53 अनुसूचित जाति के छात्र छात्राओं द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान करने हेतु आवेदन किया गया था.

जिसपर जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा 47 छात्र छात्राओं को प्रति छात्र 33 हजार रुपये के हिसाब से छात्रवृत्ति दी गई. जबकि कॉलेज प्रबन्धन द्वारा मात्र 25 छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति वितरित की गई. यहां पर छात्रवृत्ति मामले में लाखों का गड़बड़झाला सामने आया है. आईजी संजय गुंज्याल की अध्यक्षता में गठित एसआईटी ने अब तक इस ममले में 9 केस दर्ज करवाए हैं.

(संवाद 365/ काजल )

यह खबर भी पढ़ें-ब्लड डोनर क्लब की शुरूआत… जरूरतमंदों को ब्लड डोनेट करेगा ये क्लब

42173

You may also like