समाजसेवी मोहन काला ने की HRD मंत्री डॉ. निशंक से मुलाकात

June 30, 2019 | samvaad365

गढ़वाल श्रीनगर में प्रस्तावित एनआईटी के लिए संघर्षरत समाजसेवी मोहन काला ने अपने गांव सुमाड़ी वासियों के साथ एक बैठक की। इस मौके पर मोहन काला ने गाँव वासियों को बताया कि उन्होंने हाल ही में एनआईटी को सुमाड़ी में ही स्थापित कराने के लिए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक से मुलाकत कर गढ़वाल श्रीनगर में प्रस्तावित एनआईटी के जल्द से जल्द निर्माण के लिए सहयोग देने की अपील की है।

मोहन काला ने बताया कि डॉक्टर निशंक से उनकी यह मुलाकात बहुत सकारात्मक रही है। काला ने बताया कि डॉक्टर निशंक के एनआईटी ऑल विश्व विद्यालय के मसलों को जल्द से जल्द सुलाझाने का भरोसा दिया है। एनआईटी सुमाड़ी के लिए डिटेल में स्टडी हो रही है और डीपीआर लगभग बन गयी है और निर्माण का कार्य की प्रक्रिया भी जल्दी शुरू की जाएगी।

काला ने गाँव वालों को अवगत कराने के बाद प्रस्ताव रखा कि अगर एनआईटी के लिए और अधिक जमीन की आवश्यकता होगी तो गांव वाले प्राइमरी कन्या विद्यालय और इंटर कॉलेज की जगह जो लगभग 100 एकड़ है, वह भी क्या गांव वाले दान देने को तैयार हैं? गाँव वालों ने समाजसेवी मोहन काला के इस प्रस्ताव को सहर्ष स्वीकार किया।

सुमाड़ी निवासियों का कहना हैं कि हम राज्य सरकार से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें किसी अन्य स्थान पर स्कूल और कॉलेज बना कर दिया जाए और कॉलेज और स्कूल की जगह पर एनआईटी का निर्माण जल्द से जल्द शुरू किया जाए। ताकि हमारे पहाड़ का विकास हो, हमारे बच्चों को रोजगार मिले, पहाड़ से पलायन रूके इसके लिए हम सरकार को अपनी अतिरिक्त जमीन भी देने को तैयार हैं। समाजसेवी मोहन काला द्वार सुमाड़ी में एनआईटी के निर्माण के लिए किए जा रहे प्रयासों के लिए पुरे सुमाड़ी गांव के लोगों ने कोटी-कोटी आभार व्यक्त किया।

यह खबर  भी पढ़ें-एक्शन मोड में HRD मंत्री डॉ. निशंक 

यह खबर भी पढ़ें-एम्स ऋषिकेश में शुरू हुई ये वर्कशॉप…

संवाद365/काजल

38969

You may also like