सपा सांसद आजम खान को जेल में VIP ट्रीटमेंट मिलने के मामले में जांच बिठाई गई

August 15, 2020 | samvaad365

समाजवादी पार्टी सांसद मोहम्मद आजम खान को सीतापुर जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है और इस तरह की शिकायत मिलने के बाद इस पर पूरी तरह जांच बैठा दी गई है। शिकायतकर्ता पूर्व कांग्रेसी नेता फैसल खान लाला को बयान दर्ज कराने के लिए डीआईजी जेल ने 20 अगस्त को मुख्यालय बुलाया है। सपा सांसद आजम खान, विधायक पत्नी डॉ तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम खान के साथ फरवरी माह से सीतापुर की जेल में बंद हैं। उन्हें अभी तक कई मामलों में जमानत मिलने के बावजूद कई अन्य मामलों में कोर्ट से राहत का इंतजार कर रहें है।

पूर्व कांग्रेसी नेता फैसल लाला ने पिछले दिनों गृह मंत्रालय सहित उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी को पत्र लिखकर सीतापुर जेल में सांसद आजम खान को वीआईपी ट्रीटमेंट दिए जाने का आरोप लगाया था। फैसल लाला ने आरोप लगाया था कि सीतापुर जेल में आजम खान को मोबाइल दिया गया है और इसके साथ ही फाइव स्टार होटल का खाना भी जेल प्रशासन द्वारा दिया जा रहा है। फैसल लाला ने पत्र में अपनी हत्या की भी आशंका जताई है। शिकायती पत्र पर संज्ञान लेते हुए शासन ने इस मामले में जांच बैठा दी है।

यह भी पढ़े:  देहरादून: सीएम रावत ने ई-ऑफिस प्रणाली का किया शुभारम्भ
53116

You may also like