सुशांत सुसाइड मामले में SC का सुप्रीम फैसला, CBI को दिया जांच का अधिकार

August 19, 2020 | samvaad365

दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है।  सुप्रीम कोर्ट ने केस की जांच का अधिकार सीबीआई को दे दिया है। वहीं पहले से ही मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कर रहा है। सुशांत का परिवार और उनके फैंस लंबे समय से सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। जिसके बाद आज इस केस में सुप्रीम कोर्ट का ये फैसला आने के बाद सभी ने राहत की सांस ली है। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में दर्ज FIR को सही बताया है। साथ ही कोर्ट ने मुंबई पुलिस को जांच में सहयोग करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा कि मुंबई पुलिस ने इस मामले में जांच नहीं बल्कि सिर्फ पूछताछ की थी।

आपको बता दें कि सुशांत के पिता केके सिंह ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती पर आरोप लगाया है कि उनकी नजर सुशांत के पैसों पर थी और उन्होंने एक्टर के अकाउंट से करोड़ों रुपये का लेनदेन किया है। इस मामले में ईडी ने रिया समेत कई लोगों से पूछताछ भी की है, लेकिन मुख्य संदिग्ध आरोपियों से पूछताछ के बाद उनके बयानों से ईडी संतुष्ट नहीं है।

यह खबर भी पढ़ें- देहरादून: किसानों के व्यापक हित में हो गन्ने का बहुआयामी उपयोगः सीएम रावत

संवाद365/डेस्क

53297

You may also like