बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर मिड डे मील खाती चमोली की डीएम स्वाती भदौरिया…

October 10, 2019 | samvaad365

चमोली की जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने घिंघराण स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय एवं मॉडल आंगनबाडी केन्द्र देवर खडोरा का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आंगनबाडी केन्द्र में बच्चों को दी जा रही पूर्वशाला शिक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए बच्चों के साथ जमीन में बैठकर मिड डे मील में बना खाना भी खाया.

प्राथमिक विद्यालय और मॉडल आंगनबाडी केन्द्र देवर खडोरा के बच्चे हर रोज की तहर मिड डे मील में बना खाना खा रहे थे, लेकिन बुधवार का दिन उनके लिए कुछ खास रहा. जब चमोली की जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने भी जमीन में बिछाई दरी में बैठकर बच्चों के साथ मिड डे मील में बना खाना खाया. दरअसल डीएम बच्चों को खिलाए जा रहे मिड डे मील की गुणवत्ता को परखना चाह रही थीं.  इस दौरान उन्होंने भोजन माता को बच्चों के भोजन में मिर्च कम रखने, सुरक्षित और पौष्टिक भोजन देने की बात कही.

उन्होंने बच्चों से विभिन्न रंगों, आकृतियों के बारे में पूछते हुए बच्चों को दी जा रही शिक्षा की गुणवत्ता की परख की. इस दौरान बच्चों ने कविताएं भी सुनाई. जिलाधिकारी ने आंगनबाडी कार्यकत्री को कागज की विभिन्न आकृतियां तथा खेलों के माध्यम से बच्चों को व्यावहारिक शिक्षा देने को कहा.

उन्होंने कहा कि हिन्दी के अलावा अंग्रेजी में भी बच्चों को उनके आसपास की वस्तुओं की जानकारियां दी जाए. इस दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों के खेलने के लिए दी गई छोटी फिसलपट्टी को बदलकर बडी फिसलपट्टी लगाने, ऑडियों किट में अच्छे कन्टेंट्स रखने तथा आंगनबाडी केन्द्र के फर्स सुधारीकरण हेतु आंगणन उपलब्ध कराने के निर्देश बाल विकास अधिकारी को दिए.

(संवाद 365/ पुष्कर नेगी)

यह खबर भी पढ़ें-38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को लेकर सीएम रावत की बैठक

42362

You may also like