दून में तीलू रौतेली नाटक… दिखाया तीलू रौतेली का अदम्य साहस

October 6, 2019 | samvaad365

देहरादून: शनिवार को राजधानी देहरादून में मेघदूत नाट्य संस्था की ओर से गढ़वाल की वीरबाला तीलू रौतेली नाटक का मंचन किया गया। इस नाटक में कलाकारों ने तीलू रौतेली की शौर्यागाथा से हर किसी को अवगत कराया। दून के नगर निगम टाउन हॉल में बाबा केदार और बद्रीनाथ को याद करते हुए मेघदूत नाट्य संस्था की ओर से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चारधाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष शिव प्रसाद ममंगाईं ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।

उसके बाद नाट्य मंच के कलाकारों ने वीर बाला तीलू रौतेली के जीवन पर आधारित नाटक का मंचन किया। इस नाटक में लोगों को भाव-विभोर कर दिया। गौरतलब है कि तीलू रौतेली सामाजिक नैतिक और धार्मिक मूल्यों की ध्वजा रही हैं। तीलू रौतेली को पहाड़ की झांसी की रानी भी कहा जाता था जिन्होंने जरुरत पड़ने पर शस्त्र भी उठाए और कई युद्ध लड़े। इन युद्धों में और विपरीत परिस्थितियों में भी तीलू रौतेली ने अपने अदम्य साहस का परिचय दिया। जिसे इस नाटक के जरिए लोगों तक पहुंचाया गया।

मौके पर कृष्ण गिरी महाराज, मनोहर लाल, श्याम सुंदर गोयल, गोविंद प्रसाद बहुगुणा, विवेकानंद खंडूड़ी, सपना गुलाटी, अमिता मोहित, नेहा, दुर्गा पांडे, सावन गैरोला, मोहित कुमार, अभिषेक मैंदोला, प्रेम कुमार, सावित्री उनियाल, अलोक मलासी, जितेंद्र पंवार, रामचरण जुयाल, आशा लाल, अशोक कुमार गुप्ता, बलवीर सिंह पंवार, दिनेश बौड़ाई, डॉ. तृप्ती जुयाल, विवेकानंद खडूड़ी, गोविंद प्रसाद, अशोक मिश्रा भी मौजूद रहे।

यह खबर भी पढ़ें-रायबरेली: जानलेवा हो रही हैं काशीराम आवास की इमारतें… कई इमारतों के गिर रहे हैं हिस्से

यह खबर भी पढ़ें-मसूरी की खूबसूरती को लग रहा ग्रहण…! जंगलों में हो रही है अवैध डंपिंग

संवाद365/बदरीश छाबड़ा

42249

You may also like