टिहरी: लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर टीएचडीसी के 7 कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज

April 21, 2020 | samvaad365

टिहरी: लॉकडाउन का उल्लंघन के मामले में टिहरी बांध परियोजना के सात कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. टिहरी बांध परियोजना भागीरथी पुरम के जिम्मेदार सात कर्मचारियों ने 17 अप्रैल को देहरादून रेड जोन से टिहरी भागीरथीपुरम पहुंच कर लॉक डाउन के नियमो का उल्लंघन कर दिया था. सात कर्मचारियों के टिहरी भागीरथी पुरम पहुंचने की सूचना पर जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और नगर पालिका में हड़कंप मच गया. जिस पर टिहरी उपजिलाधिकारी फिंचाराम चौहान की तरफ से नई टिहरी पुलिस थाने में टीएचडीसी के सात कर्मचारियों के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन और आपदा नियंत्रण एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है. उपजिलाधिकारी ने बताया कि सभी कर्मचारी बिना पास के ही देहरादून से नई टिहरी पहुंच गए जिन्होंने लॉकडाउन का उल्लंघन किया। और इन सातों को कर्मचारियों को 14 दिन तक होम क्वारंटाइन में रहने के निर्देश भी दिए। दो कर्मचारी रविवार को भी देहरादून से बिना पास के आए हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=V_lBf3C1uQY&t=25s

यह खबर भी पढ़ें-देहरादून: UP सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता के निधन… प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने दी श्राद्धाजंलि

यह खबर भी पढ़ें-तो क्या हार्ट सर्जरी के बाद उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की हालत गंभीर है…?

संवाद365/बलवंत रावत

48825

You may also like