टिहरी: जिला स्तरीय खेल महाकुंभ-2019 का आयोजन

December 17, 2019 | samvaad365

टिहरी: टिहरी जिलाधिकारी डॉ.वी.षणमुगम ने राजकीय प्रताप इण्टर कालेज बौराडी में जिला स्तरीय खेल महाकुम्भ-2019 का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। इस खेल महाकुम्भ में विकासखण्ड स्तर पर अयोजित प्रतिस्पर्धाओं में सफलता प्राप्त करने वाले प्रतिभागी शामिल होंगे। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी खेल महाकुम्भ का आयोजन किया जा रहा जिसमें प्रथम चरण के तहत न्यायपंचायत स्तर, द्वितीय चरण के तहत विकासखण्ड स्तर एवं तृतीय चरण में जिला स्तर पर खेलों का अयोजन किया जा रहा है। विकासखण्ड स्तर पर सफल प्रतिभागी जिला स्तारीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगे। जिलाधिकारी ने विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ियों/प्रतिभागियों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि खेल महाकुम्भ टेलेन्ट दिखाने व प्रदर्शन करने का अच्छा मौका है जिसे प्रत्येक खिलाड़ी प्रतिभागी को अनिर्वाय रुप से भुनाना चाहिए। उन्होने कहा कि खेल को खेल भावना एवं नियमों के तहत ही खेलें साथ ही अधिकारियों एवं टीम प्रभारियों को यह भी निर्देश दिये कि प्रतिभागी खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। जिला स्तर पर प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को आवागमन, भोजन, पेयजल, स्वास्थ्य, रात्री विश्राम एवं साफ-सफाई की उचित व्यवस्था हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी डाॅ मुकेश चन्द्र डिमरी ने प्रतिभागीय खिलाड़ियों को खेल विद्याओं एवं आयोजन स्थल के सम्बन्ध में जनकारी दी साथ ही जिलाधिकारी को खेल महाकुम्भ-2019 का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

यह खबर भी पढ़ें-रायबरेली: तेज रफ्तार ने ली 2 साल के मासूम की जान

यह खबर भी पढ़ें-कौशांबी: मारपीट के बाद तमंचा लहराने का वीडियो वायरल

संवाद365/बलवंत रावत 

44537

You may also like