टिहरी: किसानों की जमीनों पर हो रहे अवैध निर्माण

January 24, 2020 | samvaad365

टिहरी: टिहरी जिले में राज्य सरकार द्वारा किसानों को पट्टे पर जमीन दी गई, लेकिन किसानों द्वारा जमीन भू माफियाओं को बेच दी गई है.  जिस पर बड़े-बड़े होटल अवैध रूप से तैयार किए जा रहे हैं, आपको बता दें चंबा, धनोल्टी व मसूरी के बीच फलपट्टी में 100 से अधिक किसानों को फल व सब्जियां उगाने के लिए राज्य सरकार द्वारा पट्टे पर जमीन दी गई थी. जिस पर कई सालों तक किसानों ने फल और सब्जियां उगाई, लेकिन चंबा से धनोल्टी व मसूरी के बीच कई किसानों ने सरकार द्वारा दी गई जमीनों को भू.माफिया को बेच दिया गया है. जिला उद्यान अधिकारी, डीके तिवारी का कहना है कि यह जमीन किसानों को इसलिए पट्टे पर दी गई थी, ताकि वे सब्जियां फल आदि उगाकर अपना रोजगार कर सकें. परंतु यदि जमीनों पर आलीशान होटल बना दिए गए हैं तो जांच करके किसानों के पट्टे निरस्त करके अन्य किसानों को दिए जाएंगे.

यह खबर भी पढ़ें-हरिद्वार: टूर एन्ड ट्रेवल्स एसोसिएशन की बैठक

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

संवाद365/बलवंत रावत

45939

You may also like